16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलते-खेलते छिपकली के अंडे खा गया 3 साल का बालक, तबीयत बिगड़ी

नदी के किनारे बजरी खनन के दौरान बजरी एकत्र करते समय एक टीला ढह गया। इससे वहां काम कर रहे श्रमिक दब गए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

May 02, 2019

kota news

खेलते-खेलते छिपकली के अंडे खा गया 3 साल का बालक, तबीयत बिगड़ी

कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स में बुधवार रात छिपकली का अंडा खाने से तीन वर्षीय बालक की तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बताया कि चन्द्रेश गुर्जर का तीन वर्षीय पुत्र शुभम घर पर खेल रहा था। खेलते-खेलते उसने छिपकली के अंडे खा लिए। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

कनवास (कोटा). कालीसिंध नदी के किनारे गुरुवार को अवैध बजरी खनन के दौरान रेत का टीला ढहने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई तथा दो मजदूर गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मामोर गांव के निकट नदी के किनारे बजरी खनन के दौरान बजरी एकत्र करते समय एक टीला ढह गया। इससे वहां काम कर रहे श्रमिक दब गए। गरड़ा नालौदी निवासी संपत्त बाई बंजारा (22) की मौत हो गई और पूजा (23) तथा वीरम (26) घायल हो गए। इन्हें निकाल कर कोटा ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

करंट से श्रमिक की मौत
कोटा.बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रश्मि विहार कॉलोनी में मकान का प्लास्टर करते समय करंट से एक मजदूर की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि रिश्म विहार कॉलोनी निवासी मोडूलाल धाकड़ का मकान बन रहा है। इसमें प्रेमनगर प्रथम निवासी गिरिराज मेहर (54) बुधवार को प्लास्टर का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिए एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

मृतक की नहीं हुई पहचान
कोटा.किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एलीवेटेड पुलिया के निकट बुधवार शाम को मिले अज्ञात जने के शव की गुरुवार को भी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि पुलिया के निकट करीब 45-50 वर्ष के आयु के व्यक्ति का शव मिला था। जिसका रंग गेहूंआ, कद 5 फीट 6 इंच, गठीला बदल, शरीर पर स्लेटी शर्ट व काली पेंट है। उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।