
State Bank of India big news.. पांच बैंकों के 30 हजार कर्मचारियों को मिलेगा ओवर टाइम का भुगतान
कोटा. भारतीय स्टेट बैंक से पूर्व एसोसिएट बैंक कर्मचारियों को भी एसबीआई के कर्मचारियों के समान नोटबंदी अवधि का ओवर टाइम का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में बैंक एसोसिएशन और बैंक प्रबंधन के बीच समझौता हो गया है। इससे करीब 30 हजार पूर्व एसोसिएट बैंक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टॉफ एसोसिएशन कोटा के उप महासचिव रमेश सिंह, बैंक के मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) अतुल कुमार के मध्य समझौता अधिकारी एवं सहायक श्रम आयुक्त (केन्द्रीय) कोटा की मध्यस्थता में मंगलवार को नोटबंदी अवधि के ओवर टाइम का भुगतान करने के संबंध में समझौता हुआ है। एसोसिएशन के उप महासचिव रमेश सिंह ने समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व एसोसिएट बैंक स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद तथा एसबीटी के करीब 30 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन की ओर से जून 2019 में एसोसिएट बैंक के कर्मचारियों को नोटबंदी अवधि का ओवर टाइम का भुगतान देने से इनकार कर दिया था, इसलिए एसोसिएशन की ओर से केन्द्रीय सहायक श्रम आयुक्त कोटा के समक्ष औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत वाद प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने बताया कि इस समझौते के अन्तर्गत कर्मचारियों को करीब 130 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है। उप महासचिव सिंह ने इसे सहायक श्रम आयुक्त एवं बैंक प्रबंधन के सकारात्मक दृष्टिकोण का परिणाम बातते हुए आभार जताया।
Published on:
02 Mar 2021 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
