24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में अल सुबह चार बदमाशों ने उड़ाई यात्रियों की नींद, लूट की वारदात से जीआरपी में हड़कम्प

कोटा . कोटा जीआरपी थाने में ट्रेन यात्री से 30 हजार लुटने का मामला दर्ज हुआ है। मंडल के छबड़ा स्टेशन पर सवाईमाधोपुर निवासी एक यात्री से चार अज्ञात बदमाश 30 हजार रुपए लूटकर कर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Mar 06, 2020

ट्रेन में अल सुबह चार बदमाशों ने उड़ाई यात्रियों की नींद, लूट की वारदात से जीआरपी में हड़कम्प

ट्रेन यात्री से 30 हजार लूटे, चाकू दिखाकर की वारदात

कोटा . कोटा जीआरपी थाने में ट्रेन यात्री से 30 हजार लुटने का मामला दर्ज हुआ है। मंडल के छबड़ा स्टेशन पर सवाईमाधोपुर निवासी एक यात्री से चार अज्ञात बदमाश 30 हजार रुपए लूटकर कर ले गए।

पीडि़त सवाई माधोपुर बामनवास के अमावस गांव निवासी लोकेश मीणा ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया कि वह भगत की कोठी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। शुक्रवार सुबह बारां जिले के छबड़ा स्टेशन पर ट्रेन में चार अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर बैग छीन लिया बैग में तीस हजार रुपए थे।

पीडि़त ने बताया कि सुबह 8.30 बजे छबड़ा स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो नाश्ता करने के बाद वापस वह ट्रेन में चढ़ा तो 4 अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसका बैग छीन लिया और शोर मचाने पर उसे बाथरूम में बंद कर दिया। उसने घटना की जानकारी मोबाइल से अपने रिश्तेदारों को दी, इसके बाद लुटेरों ने बैग वापस दे दिया, लेकिन बैग में रुपए नहीं थे। उसने रुपयों के बारे में पूछा तो बदमाशों ने फिर उसे धमकाया। ट्रेन के बारां स्टेशन पर पहुंचने के पहले आउटर पर चारों ट्रेन से उतर कर भाग गए।

जीआरपी चौकी बारां के इंचार्ज सत्यनारायण चौधरी ने पीडि़त से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी ली। लोकेश ने कोटा जीआरपी थाने में वारदात की रिपोर्ट दी।