25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनआरआई-एमबीबीएस सीट आवंटन: 303 एमबीबीएस सीटें व 125 आवेदक, सभी को सीट मिलना तय

मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के लिए एनआरआई एमबीबीएस सीटों के लिए पात्र विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी की गई। मेरिट सूची का विश्लेषण करने पर एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनआरआई एमबीबीएस सीटों के लिए पात्र विद्यार्थियों की संख्या मात्र 125 है। जबकि उपलब्ध सीटों की संख्या 303 है।    

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Oct 23, 2022

एनआरआई-एमबीबीएस सीट आवंटन: 303 एमबीबीएस सीटें व 125 आवेदक, सभी को सीट मिलना तय

एनआरआई-एमबीबीएस सीट आवंटन: 303 एमबीबीएस सीटें व 125 आवेदक, सभी को सीट मिलना तय

मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के लिए एनआरआई एमबीबीएस सीटों के लिए पात्र विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी की गई। मेरिट सूची का विश्लेषण करने पर एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनआरआई एमबीबीएस सीटों के लिए पात्र विद्यार्थियों की संख्या मात्र 125 है। जबकि उपलब्ध सीटों की संख्या 303 है। यह आंकड़े बताते हैं कि प्रतिस्पर्धा जैसी कोई चीज नहीं है। प्रत्येक आवेदक को एनआरआई एमबीबीएस सीट मिलना तय है। सूची में 125वें स्थान पर उपस्थित हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी की नीट-यूजी-2022 की ऑल इंडिया रैंक 8 लाख 72 हजार 277 है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/history-sheeter-threatens-stone-trader-in-kota-7834660/

लगभग 70 प्रतिशत आवेदकों की पात्रता रद्द
मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने 19 अक्टूबर को एनआरआई-कैटेगरी के लिए आवेदन करने वाले 408-विद्यार्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जारी की थी। 21 अक्टूबर को दस्तावेज-सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थियों के दस्तावेज आवश्यक मानकों को पर खरे नहीं उतरे। मानकों के अनुरूप दस्तावेज नहीं होने के 408 में से 283 विद्यार्थियों की एनआरआई एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की पात्रता रद्द कर दी गई। उपरोक्त आंकड़े यह प्रदर्शित करते हैं कि विद्यार्थी एवं अभिभावक एनआरआई-कोटे की एमबीबीएस-सीटों पर प्रवेश के पात्र नहीं होने के बावजूद भी प्रवेश हेतु किस हद तक लालायित रहते हैं।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/500-kg-silver-coins-will-be-sold-on-dhanteras-in-kota-7833908/

राजस्थान एनआरआई एमबीबीएस सीटों के लिए राज्यवार विद्यार्थियों की संख्या

मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर द्वारा जारी पात्र एनआरआई विद्यार्थियों की सूची में सर्वाधिक 61 विद्यार्थी राजस्थान से हैं। अन्य राज्यों में सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के विद्यार्थीयों की है। इन दोनों ही प्रदेशों से 18-18 विद्यार्थी हैं।

1. राजस्थान-61
2. हरियाणा-18
3. उत्तर प्रदेश-18
4. नेशनल कैपिटल टेरिटरी,दिल्ली-15
5. महाराष्ट्र-02
6. पंजाब-01
7. मध्यप्रदेश-01
8. हिमाचल प्रदेश-01
9. उत्तराखंड-01
10. पश्चिमी बंगाल-01
11. अन्य-01