12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रसोई में खेल रही थी मासूम, मां ने गैस चलाई और हो गया विस्फोट.. दर्दनाक मौत

सिलेंडर फटने से झुलसी मासूम की मौत, महिला की हालत गंभीर  

less than 1 minute read
Google source verification
रसोई में खेल रही थी मासूम, मां ने गैस चलाई और हो गया विस्फोट.. दर्दनाक मौत

रसोई में खेल रही थी मासूम, मां ने गैस चलाई और हो गया विस्फोट.. दर्दनाक मौत

कोटा. गैस रिसाव के कारण खाना बनाते समय विस्फोट होने से महिला और 4 साल की बच्ची बुरी तरह झुलस गई। दोनों को एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। गुरुवार को मासूम बालिका ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि भवानीमंडी थाना क्षेत्र के छोटा नाला दस खोली निवासी बीनू चौहान (21) 9 फरवरी को खाना बना रही थी। उसकी 4 वर्षीय पुत्री रोशनी भी वहीं खेल रही थी। जैसे ही बीनू ने गैस जलाई।

कड़ी से कड़ी जोड़ते पुलिस पहुंच गई शिवपुरी और जा दबोचा हथियार
निर्माता व तस्कर को, कोटा के बदमाशो को करता था सप्लाई

गैस रिसाव के चलते विस्फोट हो गया। जिससे मां व बेटी दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। इस पर उनका भवानीमंडी में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से दोनों की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को उपचार के लिए एमबीएस चिकित्सालय रैफर किया गया, जहां गुरुवार सुबह रोशनी 4 की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि मां बीनू की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

कोटा के तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे की कार्रवाई