7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा पुलिस के जाल में छह घंटे में फंस गए लुटेरे, व्यापारी से 5.83 लाख रुपए लूट के बाद शहर से भागे

- कोटा रेंज में करवा दी नाकाबंदी, बारां जिले के अंता में धर दबोचा

Google source verification

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र के थेगड़ा रोड पर सोमवार दोपहर हथियारों से लैस चार-पांच बदमाशों ने एक होलसेल व्यापारी को डरा-धमकाकर 5.83 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए, लेकिन शहर पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि मात्र छह घंटे में वारदाता का सुलासा हो गया और दो लुटरों को पुलिस ने धर दबोचा।

एसपी ने संभाला मोर्चा, करवाई नाकाबंदी

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के नेतृत्व में तीन वृत्ताधिकारीए दो थानाधिकारीए डीएसटी टीमए डीएसबी व साइबर सेल को शामिल कर कोटा रेेंज में नाकाबंदी करवा दी गई। बारां जिले के अंता थाना पुलिस के सहयोग से दो नाबालिगों को अंता क्षेत्र से छह घंटे के भीतर डिटेन कर लिया। आरोपियों के पास से लूट की रकम बरामद कर ली है। वारदात में प्रयुक्त एक चाकू , पाइप, बाइक भी जब्त की है।


विकास जैन है कुरकुरे का व्यापारी

जयश्री विहार निवासी व्यापारी विकास जैन का कन्फेक्शनरी उत्पाद का हाड़ौती में होलसेल का काम है। सरस्वती एनक्लेव में व्यापारी का गोदाम है। उत्पादों की बिक्री से आने वाले रुपयों को वह हर दो दिन में डीसीएम रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा में जमा करवाता है। सोमवार दोपहर 12 बजे वह गोदाम से रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक में जमा कराने निकला था। थेगड़ा रोड पर तीन बाइकों पर सवार चार.पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया। पीडि़त विकास जैन के अनुसार एक बदमाश के पास पिस्टल थीए जबकि दूसरे ने सरिया ले रखा थाए तीसरे के पास चाकू था। उन्होंने डरा.धमकाकर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में 5ण्83 लाख रुपए थे। वारदात के बाद उसने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दी।