28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: स्विमिंग पूल में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत, परिवार के साथ आया था नहाने

कोटा शहर के रानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 5 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम करीब 6.30 बजे रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्विमिंग पूल में हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Jun 10, 2025

फोटो: पत्रिका

कोटा। शहर के रानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 5 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम करीब 6.30 बजे रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्विमिंग पूल में हुआ। पुलिस ने बताया कि अनंतपुरा निवासी जावेद अपने परिजनों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आया था। हादसे के समय पूल की क्लोजिंग हो चुकी थी और सभी को बाहर निकाल दिया गया था। कर्मचारी भी वहां से हट चुके थे। इसके बाद परिवार चेंजिंग रूम में चला गया। इसी दौरान बच्चा महिलाओं के चेंजिंग रूम से नजरें बचाकर बाहर निकल गया और दोबारा स्विमिंग पूल की ओर चला गया। वहां वह असंतुलित होकर पानी में गिर गया और डूब गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दर्दनाक हादसा, बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मौत, जयपुर से पिकनिक मनाने गए थे 11 लड़के

अचेत मिला था

चेंजिंग रूम में जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया। काफी तलाश के बाद जब स्विमिंग पूल में देखा गया तो बच्चा अचेत अवस्था में पानी में मिला। उसे तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही जांच

सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। प्रारंभ में परिजन किसी भी कानूनी कार्रवाई के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाई गई। इसके बाद मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृग में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Story Loader