13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: दरा-झालावाड़ के बीच अब 4 लेन की जगह बनेगा 6 लेन हाइवे

दरा से झालावाड़ के बीच में फोरलेन के स्थान पर अब सिक्स लेन हाई-वे बनेगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने 7 अप्रेल के आदेश को परिर्वर्तित कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Jun 29, 2017

दरा से झालावाड़ के बीच में फोरलेन के स्थान पर अब सिक्स लेन हाई-वे बनेगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने 7 अप्रेल के आदेश को परिर्वर्तित कर दिया है। केन्द्र सरकार ने 13 जून को अधिसूचना जारी कर भूमि अधिग्रहण के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Read More: OMG! किसानों के लिए यमराज बना जून 2017, जानकर आप का भी दिल बैठ जाएगा

दरा से झालावाड़ जिले में तीनधार तक इस सड़क का निर्माण होगा। पूर्व में यह सड़क मार्ग सांगोद से होकर निकालने की योजना बनाई गई थी जिसको केन्द्र सरकार ने परिर्वर्तित कर दिया। रामगंजमंडी क्षेत्र में यह 6 लेन सड़क मार्ग पामाखेडी गांव से घूमेगा।

Read More: सांसद-विधायको ने नारकोटिक्स अफसरों से मांगी अफीम की बढ़ी हुई कीमत

सुकेत व सातलखेडी के बीच से यह सड़क मार्ग रामगंजमंडी तहसील की अंतिम सीमा गोला गांव से झालावाड़ की सीमा में प्रवेश कर जाएगा। केन्द्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से इस मामले मे निकाली गई अधिसूचना में करीब 52.2197 हैेक्टेयर भूमि सड़क मार्ग में आएगी।

Read More: प्राचार्य की कुर्सी पर बैठकर छात्रों ने लांघी सारी सीमाएं, शिक्षकों से की अभद्रता'

पूर्व में फोरलेन सड़क के प्रस्ताव में यह 110 हैक्टेयर भूमि आ रही थी। रामगंजमंडी क्षेत्र के 22 गांव से होकर निकलने वाले 6 लेन हाइवे में 22 गंाव के किसानों की भूमि आएगी। रामगंजमंडी क्षेत्र के 28 किलोमीटर एरिया से होकर यह राजमार्ग गुजरेगा इसमे किलोमीटर संख्या 289- 50 से 318- 50 तक सीमा क्षेत्र में यह शामिल होगा।

क्या होगा फायदा

सातलखेडी व सुकेत के बीच में 6 लेन निकलने से कोटा स्टोन व्यापार व धनिया व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। हाइवे निकट होने से मालभाड़े के लिए आने वाले वाहनों की इफराद बढ़ेगी ।

Read More: OMG! दुष्कर्म के बाद ऐसी निर्ममता से की किशोरी की हत्या, देखने वालों की रूह तक कांप उठी

आपत्ति मांगी

6 लेन के लिए निकाली अधिसूचना में 21 दिन का समय दिया गया है। इसमे व्यक्ति को इस मामले में कोई आपत्ति है वह भूमि अवाप्ति अधिकारी उपखंड अधिकारी कार्यालय में आपत्ति पेश कर सकता है।

निर्माण होने पर बदलेगा नाम

राष्ट्रीय राजमार्ग 12 से पहचान बनाने वाले इस राजमार्ग को केन्द्र सरकार ने अपनी अधिसूचना में परिर्वत्तित करके राष्ट्रीय राजमार्ग 52 नाम दिया है। इन गांवों से निकलेगा राजमार्ग- कमलपुरा, कूकड़ा खुर्द, मानपुरा, जालिमपुरा, सहरावदा, तैलियाखेडी, असकली, हिरियाखेडी, अतरालिया, खीमच, पामाखेडी, काल्याकुंई, डींगसी, उम्मेदपुरा, रामपुरिया, बीडमंडी, अरनिया खुर्द, सुरेड़ा, बास्ंयाहेड़ी , अरनिया कलां व गोला गांव के किसानों की भूमि आएंगी। सुकेत के कुछ काश्तकार की भूमि इसमे शामिल है।

इसलिए किया 6 लेन

केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन से 6 लेन में परिर्वर्तित करने का निर्णय भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए किया है ताकि आने वाले सालों तक किसी तरह से सड़क की चौड़ाई को बढाने की जरूरत महसूस नहीं हो। इसी कारण फोरलेन के प्रस्ताव को 6 लेन हाइवे में बदला गया।

ये भी पढ़ें

image