6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#sehatsudharosarkar: अब तक 62 लोगों की जान ले बैठा डेंगू, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टायफस

कोटा में डेंगू, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टायफस से मरने वालों की तादाद 62 तक जा पहुंची है। गुरुवार को भी चार लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
62 people died in kota, Healthcare in India, Healthcare in Rajasthan, National health mission, sehatsudharosarkar, Negligence in Treatment, JK Lone Hospital, Kota Hospital, Ventilator, Patient Death in MBS, Swine Flu, Dengu, Death of Swine Flu Patient, Swine Flu in Kota, Swine Flu in Rajasthan, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

62 people died cause of dengue and swine flu

कोटा में डेंगू व स्वाइन फ्लू से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को डेंगू से तीन व स्वाइन फ्लू से एक वृद्ध की मौत हो गई। छावनी बंगाली कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय सूरज भट्टाचार्य को बुखार आया था। परिजन बसंत विहार स्थित निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन हालात में सुधार नहीं आया। यहां से 4 अक्टूबर को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सालय प्रबंधन के अनुसार, जांच में डेंगू पाया गया। गुरुवार सुबह सूरज की मौत हो गई।

Read More: #sehatsudharosarkar: मौसम की मार से बेहाल हुआ कोटा, रोज ओपीडी में आ रहे 20000 रोगी

नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

महावीर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती महावीर नगर निवासी भंवरलाल की भी डेंगू से मौत हो गई। इसी तरह नयापुरा हरिजन बस्ती की सात माह की बालिका मिल्की की मौत भी डेंगू से हो गई। बुखार आने पर पहले जेके लोन फिर तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इधर, स्वाइन फ्लू से बूंदी रोड आदर्श नगर निवासी 55 वर्षीय वृद्ध की जयपुर के अस्पताल में मौत हो गई।

Read More: यातायात पुलिस का फूलने लगा दम, सुनाई पड़ने लगा कम

रोज औसतन 50 एसडीपी

शहर में औसतन 50 एसडीपी हर दिन हो रही है। एसडीपी डोनेट करने के लिए कोटा का युवा दिन-रात एक कर रहा है। गोपाल गुप्ता ने गुरुवार को 20 दिन में दूसरी बार एसडीपी दी। उन्होंने महावीर नगर क्षेत्र में निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती झालावाड़ से आए डेंगू रोगी रोहित पारेता को एसडीपी दी। जब रोहित के परिजन तलाशने पर एसडीपी डोनर नहीं मिला और गुप्ता के सम्पर्क में आए तो उन्होंने कोटा ब्लड बैंक पहुंच कर एसडीपी डोनेट की।

Read More: यूं न फुलाओ गाल, बिछुड़े हुए हैं लाल... आधा 'मिलाप' अधूरी 'मुस्कान'

एक ही दिन में आए 15 डेंगू पॉजीटिव

कोटा संभाग में गुरुवार को डेंगू के 15 मामले सामने आए। इनमें कोटा के 14 व बारां का 1 रोगी शामिल है। स्वाइन फ्लू के 6 मामले सामने आए है। इनमें कोटा के 4 व झालावाड़ के 2 रोगी व स्क्रब टायफस के 4 मामले आए। इनमें कोटा के 3 व बारां का 1 रोगी शामिल है।