12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन कॉलेजों ने निकाली पीएम मोदी के इस बड़े मिशन की हवा

राजस्थान तकनीकि विश्वविद्यालय (आरटीयू) की ओर से कराए गए क्वालिटी इंडेक्स वेल्यू (क्यूआईवी) मूल्यांकन में प्रदेश के 69 फीसदी कॉलेजों सी ग्रेड निकले हैं

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 03, 2018

Kishore Sagar Talab

कोटा . राजस्थान तकनीकि विश्वविद्यालय (आरटीयू) की ओर से कराए गए क्वालिटी इंडेक्स वेल्यू (क्यूआईवी) मूल्यांकन में प्रदेश के 69 फीसदी कॉलेजों सी ग्रेड निकले हैं। इनमें न तो कंप्यूटर जैसे मूलभूत संसाधन मौजूद हैं और न ही प्रशिक्षित शिक्षक। प्रदेश में सिर्फ एक ही कॉलेज गुणवत्ता के पैमाने पर खरा उतरा। डिजिटल इंडिया के दौर में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेशन (एमसीए) की डिग्री बांटने वाले इन कॉलेजों में कंप्यूटर जैसे मूलभूत संसाधन और प्रशिक्षित शिक्षक तक मौजूद नहीं हैं।

Read More: चौंकाने वाला खुलासा: राजस्थान के आधे एमबीए कॉलेज 'सी' ग्रेड, ग्रेडिंग से इन कॉलेजों की पढ़ाई पर उठे सवाल

ऐसे हुआ मूल्यांकन
मूल्यांकन में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिएशन से पाठ्यक्रम की मान्यता के 160 अंक रखे गए। फेकल्टी स्टूडेंट रेशियो, बिना बैक के पास होने वाले छात्रों की संख्या और इंटरनेशनल वर्कशॉप, कांफ्रेंस और सेमिनार के 100-100 अंक, प्रोफेसर-एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर, छात्र पंजीकरण, शिक्षकों के पेस्केल, पीएफ, शोधपत्र प्रकाशन, प्लेसमेंट, छात्रों को मिले पैकेज, नेशनल कांफ्रेंस, सेमिनार, वर्कशॉप, इनंटरनेट और अन्य सुविधाओं के 540 अंक थे।

Read More: यदि आप एमबीए स्टूडेंट हैं तो जान लीजिए आपके कॉलेज की पढ़ाई किस ग्रेड की है

1 कॉलेज 'ए' ग्रेड
18 मानकों पर आधारित क्यूआईवी ग्रेडिंग के 1000 अंक निर्धारित थे। इसमें 600 से ज्यादा अंक हासिल करने वाले कॉलेजों को ए ग्रेड दी जानी थी। इकलौता जयपुर का 'इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंटÓ 611 अंक के साथ 'एÓ ग्रेड हासिल कर पाया।

27 फीसदी 'बी' ग्रेड
मूल्यांकन में नौ कॉलेजों को ही 'बीÓ ग्रेड मिली। 522 अंक हासिल कर जयपुर का राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग इस श्रेणी में पहले स्थान पर रहा। 513 अंक के साथ कोटा का मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्रोलॉजी और 480 अंकों के साथ सीकर का शेखावटी इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफ टेक्नोलॉजी तीसरे स्थान पर रहा।

Read More: नौकायन एकेडमी: 30 किमी की रफ्तार से सागर की लहरों पर दौड़ेगा राजस्थान, कोटा में शुरू हो रही ट्रेनिंग

सारे सरकारी 'सी' ग्रेड
69 फीसदी कॉलेज 400 क्यूआईवी भी हासिल नहीं कर सके। इन 23 'सीÓ ग्रेड कॉलेजों में प्राइवेट एमसीए कॉलेजों के साथ-साथ तीनों सरकारी कॉलेज भी शामिल हैं। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर 180, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर 299 और राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर 281 अंक हासिल कर सका। बड़ी बात यह कि 'सी' ग्रेड कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षक तो दूर, छात्रों के लिए पर्याप्त कंप्यूटर तक मौजूद नहीं मिले।

क्यूआईवी ग्रेडिंग
कुल मानक- 18
कुल अंक- 1000
'ए' ग्रेड- 600 से ज्यादा
'बी' ग्रेड- 400-599
सी ग्रेड- 400 से
कम अंक