1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota: पति की आंखों के सामने तड़प-तड़प कर 7 महीने की गर्भवती पत्नी की मौत, चाह कर भी नहीं बचा सका 2 जिंदगियां

Rajasthan News:मृतका की पहचान 22 वर्षीय प्रिया कहार के रूप में हुई है। वह अपने घर की छत पर रोजमर्रा की तरह कपड़े सुखा रही थी लेकिन पंखे से निकला करंट जीआई वायर के जरिए उसके शरीर तक पहुंच गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 14, 2025

प्रिया कहार (फाइल फोटो: पत्रिका)

22 Year-Old Woman Died Due To Electric Shock: कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की काली बस्ती में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कपड़े सुखाते समय करंट की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा घर की छत पर हुआ जब महिला एक जीआई वायर पर कपड़े टांग रही थी, जो टीनशेड से जुड़ा हुआ था। छत पर लगे पंखे में संभवतः करंट आ जाने से वायर में भी करंट दौड़ गया।

मृतका की पहचान 22 वर्षीय प्रिया कहार के रूप में हुई है। वह अपने घर की छत पर रोजमर्रा की तरह कपड़े सुखा रही थी लेकिन पंखे से निकला करंट जीआई वायर के जरिए उसके शरीर तक पहुंच गया। करंट लगते ही प्रिया जोर-जोर से चीखने लगी, जिसे सुनकर उसका पति योगेंद्र कहार (24) उसे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया।

परिवार के अन्य सदस्यों ने जल्दी से लकड़ी के डंडे की मदद से दोनों को करंट से अलग किया और उन्हें तुरंत MBS हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया जबकि योगेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। गर्भवती पत्नी के मर जाने से घायल पति रोता रहा।

गैराज पर युवक की मौत

वहीं कोटा रोड स्थित एक गैराज पर वाहन की मरम्मत करवाने पहुंचे एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गैराज कर्मचारी युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

बपावर थाना क्षेत्र के उमरदा गांव निवासी आकाश मेहता (24) सांगोद में रसोई गैस सिलेंडर वितरण का काम करता है। रविवार को आकाश बोरीना की ओर से सिलेंडर वितरित कर वापस सांगोद लौट रहा था। रास्ते में लोडिंग वाहन में तकनीकी खराबी आने पर उसने रास्ते में वाहन को गैराज पर रोक दिया। कर्मचारी वाहन की जांच व मरम्मत करने लगे। इसी दौरान आकाश अचानक नीचे गिर पड़ा। वहां मौजूद कर्मचारियों और गैराज संचालक ने उसे सांगोद अस्पताल पहुंचाया। गैस एजेंसी से सूचना के बाद मृतक के पिता द्वारकीलाल मेहता भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

थाने के एएसआई अब्दुल कलाम ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पिता ने करंट लगने या बीमारी से मौत की आशंका जताई है। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी।