
70 thousand people gathered in three days
खेती-किसानी में चल रहे नवाचार व स्मार्ट फार्मिंग की अवधारणा से रूबरू करवाने, किसानों, उद्यमियों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर सीधा संवाद करने वाला तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।
ग्राम में हाड़ौती के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 70 हजार से अधिक लोग ग्राम के साक्षी बने। इसमें 50 हजार किसान शामिल हैं। ग्राम के समापन सत्र में शिव हेल्थ फू ड्स और राज्य सरकार के बीच 112 करोड़ रुपए का एमओयू हुआ। ग्राम में कुल 1067 करोड़ के करार हुए हैं।
जमीन पर उतारेंगे योजनाएं
कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जयपुर में हुए ग्राम से भी अधिक सफल कोटा का ग्राम रहा। तीस हजार किसानों का पंजीयन किया गया, इसमें 50 हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों से जो वायदे किए गए हैं उनको जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। कृषि विभाग की प्रमुख शासन सचिव नीलकमल दरबारी ने कहा हाड़ौती में निवेश के लिए आगे होकर निवेशक आ रहे हैं यह सुखद संकेत है। इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।
निवेश के लिए हुए 22 करार
ग्राम में कुल 22 एमओयू हुए। इसमें 1067 करोड़ का निवेश होगा। साथ ही, 28 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। एमआेयू में 8 निजी मंडियों की स्थापना करने, 9 प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित करने शेष कोल्ड चैन और डेयरी से संबंधित हैं। 50 फीसदी एमओयू कोटा संभाग से संबंधित हैं। सैनी ने कहा कि अगला ग्राम उदयपुर में अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
