20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#GRAM_2017: तीन दिन में कोटा पहुंच गए 70 हजार लोग

चम्बल के किनारे सजे किसानों के तीन दिवसीय महाकुंभ 'ग्राम' का शुक्रवार को समापन हो गया। ग्राम को देखने और कृषि से जुड़ी तकनीकी जानकारियां लेने के लिए 70 हजार लोग पहुंचे। इस दौरान 1067 करोड़ रुपए के एएमयू हुए। अगले ग्राम का आयोजन अब उदयपुर में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

May 26, 2017

70 thousand people gathered in three days

70 thousand people gathered in three days

खेती-किसानी में चल रहे नवाचार व स्मार्ट फार्मिंग की अवधारणा से रूबरू करवाने, किसानों, उद्यमियों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर सीधा संवाद करने वाला तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।

ग्राम में हाड़ौती के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 70 हजार से अधिक लोग ग्राम के साक्षी बने। इसमें 50 हजार किसान शामिल हैं। ग्राम के समापन सत्र में शिव हेल्थ फू ड्स और राज्य सरकार के बीच 112 करोड़ रुपए का एमओयू हुआ। ग्राम में कुल 1067 करोड़ के करार हुए हैं।

जमीन पर उतारेंगे योजनाएं

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जयपुर में हुए ग्राम से भी अधिक सफल कोटा का ग्राम रहा। तीस हजार किसानों का पंजीयन किया गया, इसमें 50 हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों से जो वायदे किए गए हैं उनको जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा। कृषि विभाग की प्रमुख शासन सचिव नीलकमल दरबारी ने कहा हाड़ौती में निवेश के लिए आगे होकर निवेशक आ रहे हैं यह सुखद संकेत है। इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।

Read More: कोटाः दुनिया का सातवां सबसे ज्यादा भीड़ भरा शहर


निवेश के लिए हुए 22 करार

ग्राम में कुल 22 एमओयू हुए। इसमें 1067 करोड़ का निवेश होगा। साथ ही, 28 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। एमआेयू में 8 निजी मंडियों की स्थापना करने, 9 प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित करने शेष कोल्ड चैन और डेयरी से संबंधित हैं। 50 फीसदी एमओयू कोटा संभाग से संबंधित हैं। सैनी ने कहा कि अगला ग्राम उदयपुर में अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें

image