11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैथून में व्यापारी के घर से 7.50 लाख की लूट

कैथून में व्यापारी के घर में लुटेरे छत के रास्ते घुसे और ढाई लाख रुपए व पांच लाख के जेवरात लूट ले गए। 

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 17, 2017

कैथून में लूट

कैथून में व्यापारी के घर में लुटेरे छत के रास्ते घुसे और ढाई लाख रुपए व पांच लाख के जेवरात लूट ले गए।

ढाई लाख नकद और पांच लाख के जेवरात ले गए
व्यापारी के पुत्र को घायल किया
कैथून. कैथून में एक थोक किराना व्यापारी के घर पर मंगलवार आधी रात के बाद चार लुटेरों ने लूटपाट की। छत के रास्ते घर में घुसे लुटेरे ढाई लाख रुपए व पांच लाख के जेवरात लूट ले गए। पुलिस ने बुधवार को दिनभर लुटेरों की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार को एसपी ग्रामीण डॉ. राजीव पचार, उप अधीक्षक महेन्द्र सिंह ने मौका मुआयना किया। फ ोरेन्सिक टीम व डॉग स्क्वॉयड ने सबूत जुटाए।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र आडा ने बताया कि सांगोद रोड स्थित नई कालोनी निवासी थोक किराना व्यापारी कन्हैयालाल के घर में आधी छत के रास्ते घुसे। कन्हैयालाल सत्पनीक यात्रा पर हैं। दोनों बेटे अपने कमरों में सो रहे थे। लुटेरों ने पहले मुखिया के कमरे को खंगाला और कीमती सामान समेट लिया।
छुरा अड़ाकर डराया
इसके बाद लुटेरे बड़े बेटे गोविन्द माहेश्वरी के कमरे के दरवाजे की कुण्डी तोड़ अंदर घुस गए। एक लुटेरे ने गोविंद की गर्दन पर छुरा अड़ा दिया। शोर सुन पत्नी और बच्चे भी जाग गए। लुटेरों ने सभी को गोली मारने की धमकी दी। घबराए गोविन्द से अलमारी की चाबियां छीन लुटेरों ने ढाई लाख रुपए और सोने-चांदी के गहने लूट लिए।
छोटे भाई ने दिखाई हिम्मत
गोविंद के परिवार को कमरे में बंद कर लुटेरों ने छोटे बेटे गिरिराज का कमरा खटखटाया। गेट खोलते ही लुटेरे ने उसके सिर में पत्थर मारा और डराने के लिए कहा कि हमने गोविन्द को मारकर सब कुछ लूट लिया है। तुम भी चुपचाप सब कुछ दे दो, लेकिन गिरिराज ने तुरन्त दरवाजा बन्द कर पुलिस व अपने परिवार लोगों को फोन करना शुरू कर दिया। इसके बाद लुटेरे भाग निकले।

लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
पुष्पेन्द्र आड़ा थानाधिकारी कैथून