21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में कोरोना के 9 नए मामले, राज्य में 773 एक्टिव केस

लगातार बढ़ते मामलों ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मेडिकल कॉलेज के नियंत्रक डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि ओमिक्रॉन की जांच के लिए नमूनों को जयपुर भेजा गया है। कोटा में भी जांच की सुविधा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण तथा प्रोटोकॉल की पालना ही बेहतर उपाय है।

less than 1 minute read
Google source verification
Omicron positive 4 patients discharged

Omicron positive 4 patients discharged

कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप फिर से बढऩे लगा है। राजस्थान में गुरुवार को एक ही दिन में 252 कोरोना संक्रमित लोग सामने आए हैं। कोटा जिले में एक दिन में 9 नए कोरोना रोगी मिले हैं। कोटा में अभी 13 एक्टिव केस हैं। राजस्थान में कोरोना के कुल 773 एक्टिव केस हैं। राज्य के 11 जिलों में कोरोना के रोगी लगातार सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञ इसे तीसरी लहर की शुरुआत मान रहे हैं। लगातार बढ़ते मामलों ने चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मेडिकल कॉलेज के नियंत्रक डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि ओमिक्रॉन की जांच के लिए नमूनों को जयपुर भेजा गया है। कोटा में भी जांच की सुविधा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण तथा प्रोटोकॉल की पालना ही बेहतर उपाय है। उन्होंने चेताते हुए कहा कि इसेतीसरी लहर की दस्तक मानते हुए कोविड से बचाव उपायों की पालना तत्काल शुरू कर देनी चाहिए। ओमिक्रॉम वायरस की संक्रमण रफ्तार बहुत तेज है। इसलिए सतर्कता से बचा जा सकता है।

बच्चों का कोविड टीकाकरण 3 जनवरी से
जिले में 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण की तैयारी बैठक जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ब्लॉकवार प्लान बनाकर विद्यालयों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज लगेगी।

कोचिंग विद्यार्थियों के भी लगेंगे टीके
कलक्टर ने जिले में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार टीकाकरण के लिए दल गठित कर शिक्षा विभाग के समन्वय से उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन कर विद्यार्थियों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। कोटा शहर में देशभर के विद्यार्थी कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत हैं। ऐसे में कोचिंग संस्थानों से भी समन्वय करके टीकाकरण का प्लान बनेगा।