
कोटा। कोटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक सात फीट के मगरमच्छ को अपने कंधे पर लेकर घूम रहा है। आस-पास के लोग इस दौरान मोबाइल से वीडियो और फोटो लेते रहे। बाद में मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोटा जिले के इटावा क्षेत्र के बंजारी गांव की तलाई में गत एक वर्ष से मगरमच्छ होने से ग्रामीण परेशान थे। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत भी कराया। ग्रामीणों को फिर से मगरमच्छ दिखाई दिया तो इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा।
इसके बाद गांव के लोगों ने समाजसेवी हयात खान टाइगर को सूचना दी। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत कर 7 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। टाइगर ने मगरमच्छ को अपने कंधे पर उठाया और गैंता गांव के पास चंबल नदी में छोड़ दिया। क्षेत्र में टाइगर नाम से मशहूर हयात खान ने कई बार मगरमच्छ को अपनी रिस्क पर सुरक्षित रिलीज किया है।
Published on:
22 Jul 2025 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
