
शादी समारोह में दूल्हे के भाई का 2.25 लाख रुपए से भरा बैग उड़ाया
अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में खड़े गणेशजी रोड स्थित स्वामी रामचरण धर्मशाला में शादी समारोह में दो युवक आए और दूल्हे के बड़े भाई का 2.25 लाख रुपए से भरा बैग उड़ाकर रफूचक्कर हो गए। पीडि़त परिवार को घटना के दो मिनिट बाद ही बैग चोरी होने का पता चला तो उनके होश उड़ गए। पीडि़त परिवार ने अनन्तपुरा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीडि़त रानपुर निवासी अनिल कुमार जैन ने बताया कि छोटे भाई शुभम जैन की 9 दिसम्बर शुक्रवार को खड़े गणेशजी रोड स्थित स्वामी रामचरण धर्मशाला में शादी थी। दोपहर 1.30 बजे बिंदौरी निकाली। उस समय हाथ में 2.25 लाख रुपए से भरा काला बैग था। करीब 3 बजे कमरे में गया और दो मिनिट के लिए बैग नीचे रख काम करने लगा। इसी दौरान अज्ञात लोग बैग चुराकर ले गए। पता चलते ही इधर-उधर बैग को तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी तो पुलिस मौके पर आई और घटनास्थल का मौका मुआयना किया और धर्मशाला में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर चली गई।
बणठण कर आए संदिग्ध
अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद धर्मशाला में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो संदिग्ध युवक दोपहर में बिंदौरी निकालने के दौरान घुसे। इसमें एक युवक वेटर की तरह लग रहा था तो दूसरा युवक बणठण कर आया। जैसे शादी में आया हो। दोनों युवक जिस कमरे में वह था, उसके आसपास घूमते और बेग उठाकर जाते दिखाई दे रहे हैं। धर्मशाला के बाहर निकलते ही दोनों दौड़ते हुए चौराहे की तरफ चले गए। दोनों युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।
सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झांझडिय़ा ने बताया कि शादी समारोह में बेग चुराने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। उसमें दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तस्वीर साफ नहीं होने से पहचान नहीं हो पा रही। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
Published on:
11 Dec 2022 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
