24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा सुपर थर्मल में हादसा: कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, शरीर हुआ क्षत-विक्षत

कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक ठेका श्रमिक की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई। मृतक हेमराज गोस्वामी (45) कोटा जिले के बपावर क्षेत्र के अरनिया गांव कर निवासी था।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Mar 02, 2025

accident at kota super thermal

कोटा। कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक ठेका श्रमिक की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई। मृतक हेमराज गोस्वामी (45) कोटा जिले के बपावर क्षेत्र के अरनिया गांव कर निवासी था। यहां कोयला हैंडलिंग प्लांट में सफाई कार्य कर रहा था, तभी वह चलती कन्वेयर बेल्ट पर गिर गया। बेल्ट उसे खींचती रही और दूसरी कन्वेयर बेल्ट तक ले जाती रही, इससे शरीर क्षत-विक्षत हो गया। हादसा होते ही वहां मौजूद एक कर्मचारी ने कन्वेयर बेल्ट को बंद करवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ठेकेदार वर्कर्स यूनियन ने इस हादसे के लिए थर्मल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हेमराज जिस जगह ड्यूटी दे रहा था, वहां कोई अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं था। यदि समय रहते किसी ने देखा होता तो बेल्ट को तुरंत रोका जा सकता था और उसकी जान बच सकती थी।

यह वीडियो भी देखें

मृतक के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग

ठेका मजदूर संघ के संरक्षक बाबूलाल राजावत ने बताया कि एसबी कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से थर्मल में टेंडर लिया गया है, लेकिन इसे किसी अन्य ठेकेदार को सौंप दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां 450 ठेका श्रमिक होने चाहिए, वहां सिर्फ 140 मजदूर काम कर रहे हैं। जिस बंकर में हादसा हुआ, वहां भी तीन-चार मजदूरों की जरूरत थी, लेकिन हेमराज अकेले काम कर रहा था। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और एक परिजन को नौकरी देने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी एक रेलवे कर्मचारी की मौत हुई थी, लेकिन लगातार हो रहे हादसों के बावजूद थर्मल प्रशासन उचित कदम नहीं उठा रहा। मजदूरों और परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजा और सुरक्षा उपायों की मांग की है।

ठेकेदार की गड़बड़ी की करवाई जाएगी जांच

इधर, कोटा थर्मल के मुख्य अभियंता केएल मीणा ने बताया कि कॉल हैंडलिंग प्लांट के बंकर में हादसा होने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। परिजन व ठेका कर्मचारियों ने मुआवजे की मांग की है। हम मृतक के परिजनों को उचित सहयोग प्रदान करेंगे। कंपनी का ठेका कुछ ही दिन का बचा है। ऐसे में इसे हटाकर नया ठेका करेंगे। ठेकेदार की गड़बड़ी की जांच करवाई जाएगी।