
Women will get benefit from Chief Minister's Labor Service Scheme
रावतभाटा.
रावतभाटा थानाक्षेत्र के गांव जावरा में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दुल्हन की विदाई से पहले एक युवक उसे फिल्मी स्टाइल में भगा ले गया।
दरअसल रावतभाटा थाना क्षेत्र के गांव जावराकलां में शुक्रवार रात को गांव जावराकलां निवासी रामकुमार मीणा की दोनों पुत्रियों का विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इसमें देर रात फेरे होने के बाद दुल्हनें उनके घर पर ही ठहरी थी। दोनों दूल्हनों की शनिवार दोपहर विदाई होनी थी। लेकिन इससे पहले की दूल्हन की विदाई हो पाती शनिवार सुबह कोटा जिले के मंडाना गांव निवासी एक युवक एक दुल्हन पूजा मीणा को विदाई से पहले ही उड़ा ले गया।
दुल्हन को न पाकर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। कुछ ही देर में गांव में दुल्हन को भगा ले जाने की खबर फैल गई जिससे समाज व गांव में कोहराम मच गया। परिवार के अलावा समाज व गांव के लोग उसे यहां-वहां तलाश करने में जुट गए, लेकिन शाम तक दुल्हन और उसके भगाने वाले के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका।
इस पर विवाहिता के पिता रावतभाटा थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी आरोपित की तलाश में नाकाबंदी कर टीमें रवाना कर दी, लेकिन रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका।
दोनों पुत्रियों का किया था विवाह
पुलिस ने बताया कि जावराकलां निवासी रामकुमार मीणा की दोनों पुत्रियों का विवाह शुक्रवार को हुआ था। इसमें से एक पुत्री पूजा मीणा का विवाह कोलीपुरा गांव के गोविन्द मीणा से तथा दूसरी पुत्री आरती का विवाह नागड़ी गांव के सांवरा मीणा से हुआ। विवाह के बाद दोनों दूल्हनें शुक्रवार रात को घर पर ही थी। शनिवार सुबह दोनों दूल्हनों ने जावराकलां स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर में ढोक भी लगाई। इसके कुछ घंटे बाद ही दूल्हनों की विदाई होनी थी। लेकिन इससे पहले विदाई हो पाती। दुल्हन पूजा मीणा को मंडाना निवासी राजेन्द्र मीणा फिल्मी स्टाइल में भगा ले गया।
बेरंग लौटी बारात
दूल्हन को भगा ले जाने के बाद शाम तक दूल्हन के नहीं मिलने से कोलीपुरा गांव के गोविन्द मीणा की बारात को बेरंग कोलीपुरा लौटना पड़ा।
Published on:
02 Dec 2017 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
