Car Fire: विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में झालावाड़ रोड पर ईएसआई अस्पताल के निकट रविवार सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। अचानक कार में आग की लपटे उठती देख ड्राइवर ने कार रोकी और कार में सवार लोग उतकर दूर जा खड़े हुए। कार में कुछ ही देर में आग की ऊंची लपटे उठने लगी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो दमकलें मौके पर पहुंची लेकिन जब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।
कार मालिक विष्णु जांगिड़ ने बताया कि वह गंगाइचा अपने रिश्तेदार के साथ कहीं गए थे। वापस लौटते समय झालावाड़ रोड पर कार में अचानक आग लगी तब बारिश हो रही थी। जानकारी में आया कि कार में पीएनजी गैस किट लगा हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि गैस लीकेज होने से आग लगी है।