weather update मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से जारी मौसम अपडेट में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के चलते 26 से 30 अप्रेल तक मौसम में परिवर्तन होगा। इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश, तेज हवा के साथ ही तीन दिन तक राज्य के अधिकांश भागों में इस तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल सम्भानाएं है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र थंडरस्टॉर्म, आंधी व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल सम्भाना है।
26 अप्रेल
बुधवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के दक्षिणी भागों कोटा, उदयपुर व आसपास के जोधपुर संभाग में दोपहर बाद आंधी व मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हुई।
27 अप्रेल
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) व हल्की बारिश होने की सम्भावना है।
28 से 30 अप्रेल
पश्चिमी विक्षोभ तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल सम्भावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र थंडरस्टॉम, आंधी (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल सम्भावना है। इस दौरान आंधी व बारिश के असर से 28 अप्रेल से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरवाट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।