
a snake find out in kota collector banglow
कोटा. सिविल लाइंस स्थित जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल के बंगले में रविवार को चौकीदार के कमरे में सांपघुस गया। सूचना पर सर्प एवं मानव मित्र संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर शहर से दूर छोड़ा।
read more : यहां झमाझम तो वहां धूप, गच्चा दे रही बारिश
संस्था के सदस्य राकेश सैन ने बताया कि दोपहर ढाई बजे करीब चौकीदार के कमरे की खिड़की में लगे कूलर के पास से धामन प्रजाति का पांच फीट लम्बा सांप पकड़ा। सदस्य रॉकी डेनियल ने ढकनिया रोड स्थित चॉकलेट कम्पनी से व स्वामीविवेकानन्द स्थित एक मकान से चार फीट लम्बे कोबरा सांप पकड़े। आरकेपुरम मुकुन्दरा अपार्टमेंट के सामने एक घर से गोयरा पकड़ा। इन्हें दूर जंगल में छोड़ा गया।
read more : मौसम खुला तो पिकनिक मनाने निकले मतवाले
रावतभाटा उपखंड वन्य क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रजातियों के करीब 10 प्रकार के सांप मिलते हैं। सर्पदंश की ज्यादातर घटनाएं ग्रामीण इलाकों में हो रही है। कच्चा मकान और साफ सफाई नहीं होने से उनमें अक्सर सर्प निकल आते हैं। रावतभाटा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अगस्त माह के मात्र 10 दिनों में ही 9 मामले हो चुके हैं। इससे पहले जुलाई में 18 मामले सर्पदंश के हुए।
Published on:
12 Aug 2019 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
