2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हादसे ने छीन ली परिवार की खुशियां, काली रात में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, शादी के दो माह में उजड़ गया सुहाग

कोटा. कैथून थाना क्षेत्र स्थित दाढ़देवी मंदिर के रास्ते में गुरुवार रात हादसा हो गया। एक कार असंतुलित होकर गहरे नाले में गिरकर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। थेगड़ा रोड निवासी सुमित सिंह (28) दोस्तों के साथ दाढ़देवी मंदिर पर गोठ करने गया था। लौटते समय कार अनियंत्रित होकर लगभग 8 फीट गहरे नाले में पलट गई। कार के गेट में फंसकर सुमित की मौत हो गई। उसकी शादी दो माह पहले ही हुई थी। सुमित की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 14, 2023

accident_1.jpg

कोटा. कैथून थाना क्षेत्र स्थित दाढ़देवी मंदिर के रास्ते में गुरुवार रात हादसा हो गया। एक कार असंतुलित होकर गहरे नाले में गिरकर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। थेगड़ा रोड निवासी सुमित सिंह (28) दोस्तों के साथ दाढ़देवी मंदिर पर गोठ करने गया था। लौटते समय कार अनियंत्रित होकर लगभग 8 फीट गहरे नाले में पलट गई। कार के गेट में फंसकर सुमित की मौत हो गई। उसकी शादी दो माह पहले ही हुई थी। सुमित की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक सुमित सिंह परिवार मेंं इकलौता पुत्र था। वह पिता बलवीर सिंह के साथ ठेकेदारी करता था।

मृतक के जीजा देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सुमित गुरुवार दोपहर दोस्तों के साथ दाढ़देवी मंदिर पर गोठ करने गया था। सुमित व उसका दोस्त अलाव कार में थे, जबकि दो दोस्त बाइक से मंदिर गए थे। मंदिर से वापस लौटते समय रास्ते में गणेश मंदिर के पास रात 8 बजे करीब कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में पलट गई। कार के गेट में फंसकर सुमित की मौत हो गई। अलाव पीछे की सीट में फंसा रहा। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कैथून पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकला। कैथून पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल मुकेश ने बताया कि मामले में अनुसंधान जा रहा है।