6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पशु भी लेकर घुमेंगे अपना आधार कार्ड, सड़कों पर लावारिस मिले तो पता चल जाएगा कौन है मालिक

अब इंसानों की तरह मवेशी भी अपना आधार कार्ड लेकर घूमेंगे। सड़कों पर यदि लावारिस व आवारा घूमते हुए मिले तो पता चल जाएगा कौन है उनका मालिक।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Dec 21, 2017

Aadhar Card

झालावाड़. केन्द्र सरकार ने पशुपालन विभाग में नई योजना शुरू की है। अब जिलेभर में पशुओं की चोरी होने व गुम जाने पर तुरंत पता लग सकेगा। केन्द्र द्वारा 'संजीवनी योजना के तहत पशुओं की यूनिक आईडी बनाई जाएगी, जो पशुओं के कान पर लगाई जाएगी। इसमें 12 अंकों का बार कोड डाला जाएगा। जिसमें पशु की संपूर्ण जानकारी होगी।

ऐसे में अगर पशु कहीं गुम हो जाता है या फिर चोरी होता है तो मशीन से कोड को ट्रेस किया जाएगा। पशुओं को यूनिक आर्डडी से जोडऩे के बाद पशुपालकों को एक ही स्कीम का लाभ मिल सकेगा। योजना में इंफोरमेशन नेटवर्क फॉर एनीमल प्रोडक्शन एंड हेल्थ (ईनाफ) सॉफ्टवेयर पर सारा डाटा अपलोड किया जाएगा। यह टैग पशुओं की सुविधा के हिसाब से बनाया गया है, यह आसानी से निकलता भी नहीं है।

Read More: एसपी यानी टाइगर, भिड़ेगा तो कत्ल होगा तेरा, जिंदा रहना है तो सामने मत आ, हिस्ट्रीशीटर ने फरियादी को दी धमकी, कोटा में मचा बवाल

क्रय-विक्रय के समय पूरी जानकारी होगी सामने
यूनिक आईडी बनने के बाद पशु की पहचान ऑनलाइन ही कर सकेंगे। पशु के खरीदने-बेचने के दौरान भी उसके और मालिक के बारे में जानकारी एक क्लिक पर सामने आ जाएगी। यदि किसी पशु की दुर्घटना हो जाती है, तो पशु के कान पर लगे टैग से पशु के मालिक का पता आसानी से चल सकेगा।

Read More: Good News: अब कोटा में तैयार होंगे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट, युवाओं को मिलेगी नौकरी, 3.80 करोड़ का बजट जारी

जिले में प्रथम चरण में बनेंगे कार्ड

जिले में प्रथम चरण में 50 हजार दूधारू पशुओं का 'संजीवनी आधार कार्डÓ बनाया जाएगा। एक दिसम्बर से यह कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। अभी तक करीब 2000 पशुओं का कार्ड बनाया जा चुका है। इसके लिए 132 क्रियाशील संस्थाएं पशुओं का डाटा फीड कर रही है। जिले में करीब एक लाख 25 हजार दूधारू गौवंश व भैंसवंश पशु है। जिलेभर में कुल पशुओं की संख्या करीब 7 लाख है।


यह जानकारी करनी होगी दर्ज

योजना के तहत पहचान नंबर, आधार कार्ड पशु का (टैग नंबर), मालिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पशु की जाति, नस्ल, लिंग, उम्र, दूध उत्पादन क्षमता आदि की जानकारी अपलोड करनी होगी।

Read More: डबल मर्डर का सच: हत्यारा बोला-हम नहीं मारते तो वो मेरे दूसरे बेटे को भी मार डालता


यह होगा लाभ

योजना के तहत कृत्रिम गर्भाधारण करने के समय पहले गौवंश व भैंस वंश के पहले नर व मादा कौनसा था। इसके पता चलेगा। साथ ही नस्ल की शुद्धता का भी पता चल पाएगा। इसके साथ ही गौ तस्करी पर भी रोक लग सकेगी। सभी पशुओं का कार्ड बनने के बाद शेष पशुओं की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी। पशु को खुला छोडऩे पर मालिक का पता लगाकर जुर्माना लगाया जाएगा। जिले में प्रथम चरण में 50 हजार पशुओं का कार्ड बनाया जाना है। योजना अभी शुरू हुई है। मार्च तक लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद कार्य गति पकड़ लेगा। यह कार्ड नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं।