
weather update मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके असर से दो दिन बरसात का दौर, जारी रहेगा। गुरुवार को दक्षिण- पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अधिकांश भागों में बारिश होगी। कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 28 जुलाई को भी भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।
29 को होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक अजमेर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में श्रीगंगानगर इलाके में घग्घर नदी जबरदस्त उफान पर है। अजमेर में 650 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात हो चुकी है। अब यहां ताबड़तोड़ बरसात हुई तो शहर में हालात खराब हो जाएंगे। खासतौर पर निचली बस्तियों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।
यह भी पढ़ें : IMD Weather Alert: मौसम विभाग का डबल अलर्ट, तीन घंटे में होगी जोरदार बारिश
बीसलपुर बांध में 24 घंटे में आया 6 सेंटीमीटर पानी
बीसलपुर बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है। बुधवार शाम 5 बजे तक बीते चौबीस घंटे में बीसलपुर बांध में 6 सेंटीमीटर पानी की अतिरिक्त आवक हुई, जिससे बांध का जल स्तर बढ़कर 313.61 आरएल मीटर हो गया। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
Published on:
27 Jul 2023 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
