
बड़ी खबर: मुख्यमंत्री जी...आपकी बेटी भी छात्रवृत्ति के लिए लगा रहीं चक्कर
कोटा . मुख्यमंत्री जी..., आपकी बेटी को भी शिक्षा विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिले की करीब आठ बेटियों को कई सालों से छात्रवृत्ति ( Scholarship ) नहीं मिली है। मुख्यमंत्री आपकी बेटी योजना ( Mukhyamantri apki beti yojna ) के तहत चयनित बेटियों का शिक्षा का पूरा खर्चा सरकार वहन करती है। हर साल दो लाख रुपए छात्रवृत्ति ( Scholarship ) देने का प्रावधान है, लेकिन विभाग की ओर से इन बेटियों को चक्कर कटवाए जा रहे हैं। ( apki beti yojna) अभिभावकों ने इस मामले में मुख्यमंत्री तक को शिकायत भेजी है। ( Cm Ashok Gehlot)
Read More: परीक्षा देने आया छात्र को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ जमकर 'धो डाला', लात-घूंसों की कर दी बरसात, कोटा में मचा बवाल
दस माह से अटकी
दादाबाड़ी निवासी अनिता गोचर ने बताया कि उनकी बेटी करुणा गोचर ने सत्र 2016 में रामाविद्यालय टिपटा से दसवीं की कक्षा में 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उसका चयन मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना में हुआ। योजना के तहत बालिका की शिक्षा का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी। 10वीं व 11वीं तक तो सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति मिली, लेकिन कक्षा 12वीं में कोचिंग व हॉस्टल की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ। दस माह से शिक्षा विभाग उनको चक्कर कटवा रहा है। बालिका के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ा। अब कर्जदार परेशान कर रहे हैं।, जिससे बालिका व उसके अभिभावक मानसिक तनाव में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि कोचिंग, हॉस्टल के समस्त खर्च के बिलों की प्रतियां विभाग को दे चुके, लेकिन विभाग उनको छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं कर रहा।
BIG Breaking: कोटा में दिनदहाड़े बालिका का अपहरण कर ले जा रहे बाबाओं को लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई, शहर में मचा बवाल
अब नए नियम बता रहे
अनिता गोचर ने बताया कि पहले विभाग की ओर से उनकी बेटी के खाते में राशि जारी की जा रही थी। पिछले साल जब छात्रवृत्ति नहीं आई तो विभाग में पता किया तो नए नियमों के अनुसार राशि बालिका के खाते में नहीं जाकर सीधे कोचिंग व हॉस्टल वालों के खाते में जाना बता रहे। जबकि वे बेटी की कोचिंग व हॉस्टल की राशि पहले जमा करा चुकी है। अब कोचिंग व हॉस्टल वाले यह राशि हमारे खाते में डलवाने से मना कर रहे हैं।
Published on:
03 Aug 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
