17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा से दिल्ली तक एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास सुविधा मिली

कोटा मंडल के सोगरिया स्टेशन से चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास सुविधा मिलने लगी है। अभी तक भारतीय रेल में एसी कोच में तीन क्लास थे, अब यह नई श्रेणी शुरू की गई है

2 min read
Google source verification
acthard.jpg

जग्गोसिंह धाकड़
कोटा. लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) डिजाइन की बोगियों के साथ ही कोटा से दिल्ली तक के लिए एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास सुविधा भी मिल गई है। यह सुविधा सोगरिया से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन में मिली है। थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास वाली यह कोटा मंडल से चलने वाली पहली ट्रेन है। देश में चलने वाली कुछ चुनिंदा ट्रेनों में यह सुविधा पहले से मिलने लगी है। अब इंटीग्रेटिड कोच फैक्ट्री (आईएफसी) डिजाइन के कोचों की जगह पर एलएचबी के कोचों से ट्रेनें चलाने पर जोर दिया जा रहा है। इसलिए आईएफसीटाइप सवारी डिब्बों का निर्माण बंद कर दिया गया है। अभी तक 799 रैकों को आईएफसी की जगह एलएचबी कोचों के रैक में बदल दिया गया है।
एलएचबी कोचों की ट्रेनें कई सालों से चल रही हैं, लेकिन अब एलएचबी रैकों में एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास की सुविधा भी मिलने लगी है। कोटा के पास स्थित सोगरिया स्टेशन से दिल्ली के लिए शुरू हुई सुपरफास्ट ट्रेन में एक कोच एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास का भी लगाया है। यह कोच थर्ड एसी और स्लीपर क्लास श्रेणी के बीच का है। दिखने में सामान्य कोच से अलग है। इस कोच के आने के बाद रेलगाड़ी से सफर करना पहले की तुलना में और ज्यादा आरामदायक, सुविधाजनक और सस्ता हो गया। अभी तक भारतीय रेल में एसी कोच में तीन क्लास थे, फस्र्ट एसी, सैकंड एसी और थर्ड एसी। अब यह नई श्रेणी शुरू की गई है

एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास कोच की विशेषताएं

सीटों और बर्थ का बेहतर और मॉड्यूलर डिजाइन।
लंबवत और आड़ा, दोनों हिस्सों में मुडने योग्य टेबल।
प्रत्येक बर्थ के लिए अलग-अलग एसी सुराख।
दिव्यांगजनों के लिए प्रत्येक कोच में बड़ा शौचालय का दरवाजा और प्रवेश द्वार।
प्रत्येक बर्थ के लिए व्यक्तिगत रीडिंग लैंप और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट।
मध्य और ऊपरी बर्थ, दोनों के लिए सिर से ऊपर के हिस्से में बढ़ोतरी।
ऊपरी और मध्य बर्थ तक पहुंचने के लिए सीढ़ी का बेहतर डिजाइन।

ऐसे बनाई यह नई श्रेणी
थर्ड एसी में 72 होती हैं और थर्ड एसी इकोनॉमी में इनकी संख्या बढ़ाकर 83 कर दी है। यह स्लीपर और थर्ड एसी के बीच की क्लास है। इसका किराया थर्ड ऐसी से कम रखा गया है।

थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास वाली सोगरिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट कोटा मंडल से चलने वाली पहली ट्रेन है। कुछ ट्रेनों में पहले से ही इस श्रेणी के कोचों की सुविधा है।
-अजयकुमार पाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कोटा