27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

OMG: 20 करोड़ का बंगला, 40 40 लाख के कई मकान, 100 से अधिक प्लॉट, करोड़ों के जेवरात मिले नारकोटिक्स उपायुक्त के घर छापे में

अरबपति निकला नारकोटिक्स का उपायुक्त..जयपुर में है आलीशान बंगला

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jan 27, 2019

कोटा. नारकोटिक्स उपायुक्त डॉ. सहीराम मीणा के पास अकूत संपत्ति सामने आने के बाद खुद एसीबी टीम हैरान है रिश्वत से इकट्ठा की इतनी बड़ी राशि और जयपुर में जवाहर सर्किल पर करीब 17 सो स्क्वायर फीट के लग्जरी बंगला शामिल है। नारकोटिक्स उपायुक्त के पास एसीबी को अभी और भी संपत्ति मिलने की आशंका है ऐसे में कोटा और जयपुर की टीम कार्यवाही में जुटी हुई है रविवार को भी तलाश जारी रही ।

 

Read More: कुबेर का भाई निकला नारकोटिक्स उपायुक्त रिश्वत से इकट्ठी कर ली अरबों की संपत्ति…

 

कोटा एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि आरोपी सहीराम मीणा काफी दिनों से सर्विलांस पर था और उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। तहकीकात में अब तक नारकोटिक्स उपायुक्त के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति , जयपुर में जवाहर सर्किल पर करीब 17 सो स्क्वायर फीट के लग्जरी बंगला जिसकी कीमत करीब 200000000 बताई जा रही है इसके अलावा सही राम मीणा के घर पर 400000 अलग से मिले जबकि जयपुर बंगले से भी भारी नकदी बरामद की गई है।

 

 

Read More: कोटा पहुंचते ही मंत्री धारीवाल ने कह दी ऐसी बात कि यहां अचानक चढ़ गया सियासी पारा…

 

 

उपायुक्त के कई फार्म और गार्डन भी है इसके अलावा 100 से अधिक प्लॉट और जेवरात समेत अन्य संपत्तियों की तफ्तीश जारी है। शनिवार को नारकोटिक्स विभाग के एडिशनल कमिशनर सहीराम मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम सहीराम के घर और ऑफिस की सघन जांच में जुटी हुई है। कार्रवाई से नारकोटिक्स विभाग में हड़कम्प मच हुआ है ।

 

 

5 लाख की मांगी थी रिश्वत


एसीबी अधिकारियों के अनुसार चित्तौड़ जिले के कनेरा गांव निवासी कमलेश के पिता से अफीम पट्टे का मुखिया बनाने की एवज में नारकोटिक्स एडिशनल कमिश्नर सहीराम मीणा ने पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर फरियादी ने कोटा एसीबी को शिकायत दी। इसके बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया। जिसमें शिकायत सही मिलने पर शनिवार को कार्रवाई करते हुए सहीराम मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कोटा एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि आरोपी सहीराम मीणा काफी दिनों से सर्विलांस पर था और उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। काफी दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी।

 

जयपुर में है आलीशान बंगला


एसीबी अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी सहीराम की 50 करोड़ की सम्पति का पता लगा है। जयपुर में करीब 20 करोड़ की लागत से आलीशान बंगला है और मुंबई में लग्जरी फ्लेट होने की जानकारी भी सामने आई