
घूसखोर गुरुजी: तनख्वाह सरकार की, नौकरी प्राईवेट, फिर भी नहीं भरा पैसों से पेट
कोटा. तनख्वाह सरकार की और नौकरी प्राईवेट... सरकार की आंखों में धूल झोंक कर दो जगह से वेतन उठाने के बाद भी कृष्णा टीटी कॉलेज के प्रबंधक की पैसों की भूख खत्म नहीं हुई और बीएड के विद्यार्थियों की हाजिरी लगाने एवं उन्हें शिक्षक प्रशिक्षण में पास कराने के लिए 20-20 हजार रुपए की खुलेआम घूस लेता रहा। एसीबी के जाल में फंसने के बाद सिर्फ हाजिरी लगाकर नौकरी करने का खुलासा हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि कृष्णा टीटी कॉलेज के बीएड छात्र अभिषेक चौरसिया के परिवाद पर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गए कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र दाधीच की जब पृष्ष्ठभूमि की जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। राघवेंद्र दाधीच बारां जिले के छबड़ा स्थित गांव मूंडला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर तैनात है।
सरकार की आंख में भी झोंकी धूल
छात्र से घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया राघवेंद्र दाधीच भावी शिक्षकों के साथ साथ प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की आंखों में भी धूल झोंक रहा था। तीन साल से भी ज्यादा वक्त से मूंडला उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात दाधीच महीने में दो तीन बार स्कूल जाता और सारी हाजिरी एक साथ भर देता।
मूड़ला गांव के लोगों ने छबड़ा के ब्लॉक शिक्षाधिकारी से लेकर मुख्य जिला शिक्षाधिकारी और जिला कलक्टर तक से दाधीच की अराजकता की महज एक साल में ही 22 शिकायतें की, लेकिन कांग्रेस नेता का भाई हो के कारण कभी भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शिक्षकों में भी उसके व्यवहार को लेकर रोष था, लेकिन उनका तबादला दूर देहात में कराने की धमकी देकर चुप करा देता। हालत यह है कि बारां जिले के शिक्षा विभाग के आला अफसर खुद भी रात में मुख्यालय से नदारद रहते हैं। डेली अपडाउन करने वाले इन अफसरों की भी स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन कभी कार्रवाई नहीं हुई।
आंख मूंदे रहे विवि के अफसर
राघवेंद्र दाधीच लंबे समय से कृष्णा टीटी कॉलेज में प्रबंधक के तौर पर काम कर रहा था। इसकी जानकारी मूड़ला गांव के लोगों को हुई तो उन्होंने कोटा विवि के अफसरों से भी सरकारी नौकरी के साथ साथ निजी बीएड कॉलेज में नौकरी करने की शिकायत की, लेकिन कोटा विवि के अफसरों ने कांग्रेस नेता के भाई को बचाने के चक्कर में आंखें मूंद लीं। कॉलेज प्रबंधन का बचाव करने के लिए विवि के अफसरों ने संबद्धता की खानापूर्ति करने के लिए उनसे पूरे स्टाफ से एक ही जगह काम करने का शपथ पत्र भरवा लिया।
चार महीने पहले ही करवाई थी जांच
छबड़ा के ब्लॉक शिक्षाधिकारी दिनेश भार्गव ने बताया कि राघवेंद्र दाधीच के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। चार महीने पहले भी मामले की जांच कराई गई थी। जांच अधिकारी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। अभी तीन दिन पहले भी उनके स्कूल से गायब होने की खबर मिली थी। जिस पर फोन कर पता करवाया गया तो उनका फोन आउट ऑफ करवेज आ रहा था। हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने उनसे बात करवाई थी, लेकिन अब मामले की उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर गंभीरता से जांच करवाएंगे। भार्गव ने बताया कि राघवेंद्र दाधीच 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे थे।
करवाएंगे दोहरी नौकरी की जांच
कोटा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आरके उपाध्याय ने बताया कि एसीबी ट्रेप के बाद जानकारी मिली थी कि कृष्णा टीटी कॉलेज का प्रबंधक राघवेंद्र दाधीच सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य होने के साथ साथ कॉलेज में बतौर प्रबंधक भी कार्यरत था। कुछ और भी कॉलेजों में एक स्टाफ के दो जगह काम करने की जानकारी मिली है। जिसके बाद अब विवि प्रशासन कॉलेज प्रबंधन से स्टाफ का सत्यापन करवाएगा।
डॉ. उपाध्याय ने बताया कि दो जगह काम करने के फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए अब कॉलेज की संबद्धता के लिए कार्यरत शिक्षकों और स्टाफ का आधार कार्ड भी लिया जा रहा है। जिसे ऑनलाइन पोर्टल पर लिंक किया जाएगा ताकि कोई शिक्षक या स्टाफ एक साथ दो जगह काम न कर सके।
एसीबी और शिक्षा विभाग करेगा जांच
एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि सरकारी शिक्षक के निजी कॉलेज में नौकरी करने के मामला भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। छात्र से रिश्वत लेने के साथ ही एसीबी इस मामले की जांच भी करेगी, ताकि पता चल सके कि आखिर वह दोनों जगह कैसे काम कर रहा था। मूड़ला स्कूल के दस्तावेज भी लिए जाएंगे और उसके खिलाफ हुई शिकायतें एवं उनमें क्या जांच की गई शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इसकी भी जानकारी मांगी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर बारां के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनारायण मीणा ने एक बार फिर दाधीच के खिलाफ जांच कराने की बात कही है। मीणा ने कहा कि मूंडला में नियुक्त प्रिंसिपल दाधीच के स्कूल नहीं पहुंचने के मामले में की छबड़ा के सीबीओ से जांच कराई जाएगी।
Published on:
19 Dec 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
