
कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवली अरब रोड पर बुधवार देर रात कार अनियंत्रित होकर गहरे नाले में पलट गई। हादसे में बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के गरड़ा गांव निवासी पदमेश शर्मा (45) की मौत हुई है। वह 29 नवम्बर को ही विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोटा आया था।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे में बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के गरड़ा गांव निवासी पदमेश शर्मा (45) की मौत हुई है। जबकि उसके साथ कार में सवार महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 6 निवासी विनीत चौरसिया व केशवपुरा निवासी भूपेन्द्र शर्मा व बारां के शिवम विहार निवासी राजीव उपाध्याय घायल हुए। पदमेश शर्मा 108 एंबुलेंस में प्रोग्राम मैनेजर था तथा बारां रह रहा था। वह 29 नवम्बर को ही विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कोटा आया था।
पदमेश व उसके तीनों साथी विवाह समारोह में शामिल होकर बुधवार देर रात देवली अरब रोड से गुजर रहे थे। मीरा सामुदायिक भवन के पास सड़क पर मवेशी आने से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पास ही नाले में गिरकर पलट गई। हादसे में पदमेश की मौत हो गई।
Published on:
30 Nov 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
