
अबली मीणी महल के रास्ते से निकले तो जरा संभल कर....
कोटा. नेशनल हाइवे 52 पर 4 मार्च, शुक्रवार को मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कोटा से मोड़क मंगलम सीमेंट फेक्ट्री जा रहा एक ट्रोला सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में अबली मीणी महल से टकरा गया। महल की दीवार से टकराने के बाद चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक के केबिन में फंसे चालक को मशक्कत के बाद निकाल लिया।
पुलिस मोबाइल यूनिट की टीम में शामिल कांस्टेबल शेर मोहम्मद ने बताया कि दरा गांव के पास ट्रक अबली मीणी महल के सामने से निकल रहा था। महल के सामने ही ढलान पर अचानक कार सामने से आई तो ट्रक चालक कार को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और सड़क से उतर कर अबली मीणा महल की दीवार से जा टकराया। किसी राहगीर ने सूचना दी तो पुलिस मोबाइल यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने चालक को ट्रोले के केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
महल के सामने पहले भी हो चुका हादसा
गौरतलब है कि मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अबली मीणी महल के ढलान पर ६ जनवरी को भी हादसा हुआ था। कोटा की ओर से आ रही रोडवेज बस व झालावाड़ की ओर से आ रहे ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई थी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया था जबकि बस चालक केबिन में फंस गया था। वहीं आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोटें आई। सूचना पर मोड़क व कनवास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब अन्य ट्रक चालकों के सहयोग से केबिन में फंसे चालक को एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला था।
Published on:
05 Mar 2022 01:31 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
