6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident on NH 52… ऐसे आई मौत, राह चलते…चलते मौत झपट ले गए

बाइक सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी, दो की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
Accident on NH 52... ऐसे आई मौत, राह चलते...चलते मौत झपट ले गए

Accident on NH 52... ऐसे आई मौत, राह चलते...चलते मौत झपट ले गए

कोटा, सुकेत. कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। वही एक गम्भीर घायल का अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार और राहगीर बुजुर्ग की मौत हो गई। वही एक अन्य बाइक सवार युवक गम्भीर घायल हो गया। सूचना पर एनएचएआई एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिसने तीनों को झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां बुजुर्ग और एक बाइक सवार युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

विनोद पुत्र बिहारीलाल निवासी हनुमान खेड़ा भानपुरा और अनिल पुत्र बंसीलाल निवासी कटरा भानपुरा बाइक पर सवार होकर कोटा की ओर जा रहे थे। इस दौरान अरनिया कला गांव के राष्ट्रीय राज मार्ग पर 70 वर्षीय बुजुर्ग रतनलाल पुत्र बजरंगलाल निवासी अरनिया कला अपने घर पैदल जा रहा था। सड़क पर जाते समय अचानक बुजुर्ग को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी इसके बाद एनएचएआई कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लहूलुहान हालत में तीनों को झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां बाइक सवार विनोद और राहगीर बुजुर्ग रतनलाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही बाइक पर सवार एक अन्य युवक अनिल का उपचार अभी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल दोनो मृतकरे के शवों को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है। जिनका बुधवार को परिजन आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।