28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमाफिया जेब में रखकर घूमता था कोटा कलक्टर और यूआईटी सचिव की फर्जी सील, करोड़ रुपए की सरकारी भूमि बेच डाली

- रेलवे थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के दो प्रकरणों में शातिर ठग को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
भूमाफिया जेब में रखकर घूमता था कोटा कलक्टर और यूआईटी सचिव की फर्जी सील, करोड़ रुपए  की सरकारी भूमि बेच डाली

भूमाफिया जेब में रखकर घूमता था कोटा कलक्टर और यूआईटी सचिव की फर्जी सील, करोड़ रुपए की सरकारी भूमि बेच डाली

कोटा रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने विज्ञान नगर थाने में दर्ज धोखाधड़ी कर सरकारी जमीन को बेच 1.30 करोड़ की ठगी करने के माममे में आरोपी भूमाफिया को गिरफ्तार किया है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश कियाए जहां से 23 तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। आरोपी दो प्रकरणों में लम्बे समय से फरार चल रहा था। इसके खिलाफ कई जिलों के पुलिस थानों में 12 आपराधिक प्रकरण ठगी व धोखधड़ी के दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह शेखावत ने बताया कि फरियादी रविन्द्र नागर ने विज्ञान नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि आरोपी धनकिशोर उर्फ नंदकिशोर व्यास ने हनुवंतखेड़ा स्थित सरकारी जमीन को अपनी बताकर उसे बेच दिया और 1.30 करोड़ की ठगी कर ली। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वहीं फरियादी ने एक रिपोर्ट रेलवे कॉलोनी थाने में भी दी थी। इसमें बताया था कि आरोपी ने गंगाईचा गांव में हैदर अली की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे 1 करोड़ 10 लाख रुपए में बेच दिया। इसकी एडवांस राशि 6 लाख रुपए ले लिए। पुलिस ने मामला दर्ज किया था। दोनों प्रकरणों का अनुसंधान रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह को सौंपा गया। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में गिरोह के सदस्य योगेश पालीवालए शहजाद अली उर्फ सजादए जगन्नाथ लश्करी को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आरोपी धनकिशोर उर्फ नंद किशोर काफी लम्बे समय से फरार था। थानाधिकारी मुनीन्दर सिंह मय टीम ने 3 सितम्बर को आरोपी जोधपुर हाल हनुमान बस्ती दादाबाड़ी निवासी धनकिशोर उर्फ नंदकिशोर व्यास ;40द्ध को बावरी सराय आमेर जयपुर से गिरफ्तार किया था। उसे न्यायाल में पेश कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को विज्ञान नगर के प्रकरण में उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। शनिवार को न्यायालय में पेश कियाए जहां से उसे 23 सितम्बर तक रिमाण्ड पर दिया है।
उच्च अधिकारियों की फर्जी सीलें
आरोपी ने हनुवंतखेड़ा की सरकारी जमीन में मुख्य शासन सचिवए जिला कलेक्टर कोटाए तहसीलदार लाडपुराए एसडीएमए यूआईटी सचिव की फर्जी सील व फर्जी आदेश जारी कर उक्त सरकारी जमीन का फर्जी राजस्व रिकार्ड तैयार किया। फर्जी दस्तावेजों से फरियादी रविन्द्र नागर को हनुवंतखेड़ा में स्थित सरकारी जमीन को अपनी बताकर गैंग के सदस्यों के माध्यम से बेच दिया एवं 10 करोड़ 50 लाख रुपये में सौदा कर एडवांस राशि 1 करोड़ 30 लाख रुपए ठग लिए थे।

भेष बदल छिपता फिरा

आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए विभिन्न वेश धारण कर धर्मशालाए मठए मंदिर व आश्रम में छिपकर रहा। पुलिस को गुमराह करने के लिए राज्यपाल के मार्फत राष्ट्रपति के नाम एक झंूठा परिवाद आत्महत्या व इच्छामृत्यु का पेश कियाए जिसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।