27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

रेस्टोरेंट में फायर कर भागा, कैथून में काट रहा था फरारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी दबोचा

कोटा. विज्ञान नगर पुलिस ने क्षेत्र की अमन कॉलोनी स्थित नॉनवेज रेस्टोरेंट पर फायर करने के मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कट्टा बरामद किया है। प्रकरण में पुलिस पूर्व में दो बाल अपचारियों को निरूद्ध कर चुकी है।

Google source verification

कोटा. विज्ञान नगर पुलिस ने क्षेत्र की अमन कॉलोनी स्थित नॉनवेज रेस्टोरेंट पर फायर करने के मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कट्टा बरामद किया है। प्रकरण में पुलिस पूर्व में दो बाल अपचारियों को निरूद्ध कर चुकी है।

विज्ञान नगर थानाधिकारी देवेश भारद्वाज के अनुसार अमन कॉलोनी निवासी मोहम्मद अतीक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 3 जून की रात 8 बजे करीब वह रेस्टोरेंट के काउंटर पर बैठा था। तभी बिना नम्बर की बाइक पर तीन बदमाश रेस्टोरेंट के सामने रुके। बाइक से एक बदमाश उतरा और उस पर फायर किया। गोली काउन्टर पर लगी और वह बाल-बाल बच गया। फायर करने के बाद बदमाश भाग गए। बाद में उसके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल करके रुपयों की मांग की। इस रिपोर्ट पर विज्ञान नगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। अनुसंधान के बाद पुलिस ने 6 जुलाई को वारदात में लिप्त दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया था। जबकि मुख्य आरोपी शोयब उर्फ हुण्डा फरार चल रहा था। आरोपी शोयब को रविवार रात कैथून से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।