23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

पुजारी की पेंट से रुपए चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

चोरी करते हुए वीडियो हुआ वायरल

Google source verification

कोटा. जिले के बूढ़ादीत कस्बे में पुलिस ने बालाजी मंदिर पर पुजारी की जेब से रुपए चोरी के आरोपी मंदिर विकास समिति के सदस्य को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नरेंद्र सुंदरीवाल ने बताया कि मंदिर के पुजारी जगदीश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंदिर में पूजा करते समय पेंट उतारकर धर्मशाला में टांग देता है। जिसमें से कई दिनों से लगातार पैसे चोरी हो रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बूढ़ादीत निवासी जानकीलाल मीणा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की गई राशि भी बरामद कर ली।
वायरल वीडियो से खुली चोरी
चोरी का आरोपी करीब डेढ़ दशक से बालाजी मंदिर विकास में योगदान दे रहा था। लेकिन सोशल मीडिया पर पुजारी की पेंट से रुपए चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ तो चोरी का राज खुला। व्यापार संघ अध्यक्ष विष्णु गौतम तथा भरतराज मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण देर रात थाने पहुंचकर थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।