15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

एनआईए की कोटा में कार्रवाई : पॉपुलर फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मिर्जा के ठिकानों तक पहुंची टीम

- कोटा के विज्ञान नगर स्थित अमन कॉलोनी में एक घर में भी दी दबिश, की पूछताछ- अल सुबह 3 से 5 बजे के बीच की कार्रवाई  

Google source verification

कोटा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े लिंक पर कोटा जिले में भी कार्रवाई की है।

पॉपुलर फं्रट के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मिर्जा की गिरफ्तारी के लिए कोटा जिले में कार्रवाई की गई है। आसिफ मिर्जा कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र स्थित अमन कॉलोनी के एक मकान में किराये पर भी रहा था। इसी कारण एनआईए की टीम ने इस मकान में गुरुवार अल सुबह 3 से 5 के बीच दबिश दी।
मकान मालिक अब्दुल करीब ने बताय कि टीम अल सुबह 3 बजे करीब मकान पर आई थी। काफी संख्या में जवान टीम के साथ थे। टीम के सदस्यों ने उनके दरवाजे को खटखटाया था। करीब तब उपर की मंजिल पर सो रहे थे। उन्होंने दरवाजा खेाला तो टीम के सदस्य घर में घुस गए और पूछताछ की। अब्दुल करीम से आसिफ मिर्जा के सम्बंध में पूछताछ की। तब उन्होंने बताया कि वो 10 साल पहले इस मकान में किराये से रहा था। मकान में वर्तमान मे दो और किरायेदार रहते हैं। टीम ने उनसे भी पूछताछ की और घर का हर सामान खंगाला। एक दो घंटे तक कॉलोनी में र्कारवाई के दौरान किसी भी मकान से लोगों कों नहीं निकलने दिया गया।