scriptडेयरी बूथ पर बिक रहा था जहर फिर किया कुछ ऐसा की …… | Action was taken under the cotpa law on dairy booth selling tobacco | Patrika News

डेयरी बूथ पर बिक रहा था जहर फिर किया कुछ ऐसा की ……

locationकोटाPublished: Mar 14, 2019 03:05:04 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

शहर में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री कर रहे 9 डेयरी बूथों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई..

kota news

डेरी बूथ पर बिक रहा था जहर फिर किया कुछ ऐसा की ……

कोटा. शहर में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री कर रहे 9 डेयरी बूथों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिह तंवर के निर्देश पर विभाग के अमित शर्मा, कमलेश गौतम, यश शर्मा ने श्रीनाथपुरम, इन्द्रा विहार, रंगबाड़ी योजना, कॉमर्स कॉलेज, शीला चौधरी अस्पताल रोड पर 12 डेयरी बूथों का निरीक्षण किया। जिसमें से 9 बूथों पर तम्बाकू उत्पाद पाए गए।
यह भी पढ़ें
फाग के गीतों के बीच में उड़ेगी गुलाल ….खेलेंगे ठाकुर जी संग फूलों की होली

अनुबंध के तहत डेयरी बूथों पर तम्बाकू उत्पाद बेचना अवैध है। इसलिए इन बूथों से तम्बाकू उत्पादों को हटाकर नष्ट करवाया गया। स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के आसपास, सरकारी विभाग एवं सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी मात्रा में तम्बाकू का संचालन हो रहा था। जिस पर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर कोटपा एक्ट-2003 के बारे में जानकारी दी। जिसके चलते तम्बाकू उत्पादों में भी कमी आएगी और इन जहरीले पदार्थ से छुटकारा मिलेगा |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो