21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑल इंडिया रैंक 291 पर आईआईटी बॉम्बे कम्प्यूटर साइंस में मिला प्रवेश

जोसा 2023: फीमेल सुपर न्यूमैरेरी सीट्स, पिछले वर्ष ऑल इंडिया रैंक 305 तक हुआ था आवंटन

less than 1 minute read
Google source verification
ऑल इंडिया रैंक 291 पर आईआईटी बॉम्बे कम्प्यूटर साइंस में मिला प्रवेश

ऑल इंडिया रैंक 291 पर आईआईटी बॉम्बे कम्प्यूटर साइंस में मिला प्रवेश

आईआईटी बॉम्बे की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की कटऑफ वर्ष 2023 के लिए फीमेल सुपर न्यूमैरेरी कोटा के तहत ऑल इंडिया रैंक 291 रही, जबकि जेंडर न्यूट्रल कोटा में यह कटऑफ ऑल इंडिया रैंक 66 रही है। बता दें कि वर्ष 2022 में राउंड-1 के तहत ऑल इंडिया रैंक 305 तक फीमेल सुपर न्यूमैरेरी सीट कोटा के तहत आईआईटी बॉम्बे का 4 वर्षीय कम्प्यूटर साइंस पाठ्यक्रम आवंटित किया गया था।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फीमेल इंडिकेट्स को आईआईटी संस्थानों में सीट आवंटन के पीछे उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ 20% फीमेल सुपर न्यूमरेरी सीट्स की भी बड़ी भूमिका है। सुपर न्यूमैरेरी सीट्स की उपलब्धता के कारण जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 325 प्राप्त करने वाली हिमांशी भंडारी को प्रतिष्ठित आईआईटी दिल्ली के 4 वर्षीय कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम आवंटित को पाया है। हिमांशी का कहना है कि यह तो राउंड-1 है आगामी राउंड्स में उसे आईआईटी बाॅम्बे में कम्प्यूटर साइंस जैसी बेहतरीन ब्रांच प्राप्त हो सकती है। आईआईटी दिल्ली के लिए 4 वर्षीय कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम की कटऑफ ऑल इंडिया रैंक 419 है।

प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों की फीमेल सुपर न्यूमैरेरी कोटा के तहत प्रथम राउंड की कटऑफ

1. आईआईटी बॉम्बे : ऑल इंडिया रैंक-291

2. आईआईटी दिल्ली : ऑल इंडिया रैंक-419

3. आईआईटी मद्रास : ऑल इंडिया रैंक-479

4. आईआईटी कानपुर : ऑल इंडिया रैंक-610

5. आईआईटी खड़गपुर : ऑल इंडिया रैंक-702