27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबुन बनाने वाली चीजों से तैयार जानलेवा गुड़ को देसी गुड़ के नाम पर राजस्थान और यूपी में खपा रहे मिलावटखोर

jaggery, Fake jaggery, Adulterated jaggery: मोलासिस की मिलावट से तैयार गुड़ पर अभी तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हाथ नहीं पहुंचे।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Nov 30, 2019

Adulterated jaggery

साबुन बनाने वाली चीजों से तैयार जानलेवा गुड़ को देसी गुड़ के नाम पर राजस्थान में खपा रहे मिलावटखोर

बूंदी. मोलासिस की मिलावट से तैयार किए जा रहे गुड़ ( Adulterated jaggery ) पर अभी तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ( Medical and Health Department ) के हाथ नहीं पहुंचे। हालांकि अब खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ( Food and Safety Department ) की गठित टीम ने इन मिलावटियों के गोदाम खंगालने शुरू कर दिए। ( Fake jaggery ) जानकार सूत्रों ने बताया कि अब तक मोलासिस ( molasses ) से सैकड़ों टन गुड़ तैयार हो चुका है। इसे पुराने गुड़ के नाम से व्यापारियों तक पहुंचा दिया गया। अब यह मिलावटी गुड़ व्यापारियों ( Adulterated jaggery Dealers ) के लिए भी गले की फांस बन गया। कुछ लोगों ने इस गुड़ को ठिकाने लगाने का काम शुरू कर दिया। इधर, मिलावट कर तैयार किए जा रहे गुड़ की परतें उधडऩी शुरू हो गई। मिलावटखोर नकली गुड़ को पुराने गुड़ (देसी) के नाम पर राजस्थान सहित उत्तरप्रदेश में भी खपाते हैं। ( Adulterated jaggery in Rajasthan, Uttar Pradesh )

Read More: बूंदी की फैक्ट्रियों में बिना गन्ने के तैयार हो रहा सैकड़ों टन जानलेवा गुड़, साबुन बनाने वाली चीजों से बन रहा गुड़

अवैध कारखानों में छाया सन्नाटा
जानकार सूत्रों ने बताया कि हिण्डोली उपखंड में मिलावट कर गुड़ तैयार करने के अवैध कारखानों में कार्रवाई के भय से फिलहाल कारोबार बंद कर दिया गया। यहां रखे मोलासिस के टिन भी ठिकाने लगाना शुरू कर दिया। महिपाल रिशंदा ने बताया कि पुराना गुड़ खरीद कर लाया था। जो पता चला कि मिलावटी था। यह मिलावटी गुड़ मवेशियों के खाने लायक भी नहीं। बूंदी के अनिल चतुर्वेदी व पुरुषोत्तम राठौर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और बूंदी के उपखंड अधिकारी को पत्र सौंपा जिसमें मिलावट कर गुड़ तैयार किए जा रहे स्थान के पते सहित अन्य उल्लेख किया। उन्होंने पत्र में बताया कि गुड़ के इस अवैध कारखाने पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Read More: चौंकाने वाला खुलासा: 5 माह में राजस्थान में 2 हजार से ज्यादा बलात्कार और दहेज की आग में जली 176 बेटियां

ठोस कार्रवाई हो
पार्षद टीकम जैन ने मिलावट कर गुड़ तैयार कर रहे लोगों के खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने के मामले में कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि जब सारा मामला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समक्ष रख दिया इसके बावजूद कार्रवाई में ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा नेता गौरव शर्मा ने जारी बयान में कहा कि मिलावटी चाहे जितनी ताकत लगा लें, बूंदी में यह कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।

Read More: कोटा की सड़कों पर मौत की रफ्तार, गलियों से सड़कों तक वाहनों की स्पीड 70 पार, खौफ में लाखों लोग

हमारा गुड़ तो अच्छा है
अलोद के गुड़ व्यापारियों ने बूंदी में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने दावा किया कि उनका बनाया गुड़ मिलावटी नहीं है। इस कारोबार से जुड़े पवन शर्मा, पवन जैन, युसूफ अली, आशिक अली व विकास त्यागी ने कहा कि मिलावटियों के वह भी पक्षधर नहीं, लेकिन जो लोग सही गुड़ तैयार कर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। गुड़ तैयार करने वाले व्यापारियों ने कहा कि मिलावट की आड़ में सही गुड़ तैयार करने वालों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। कार्रवाई सिर्फ मिलावटियों पर ही हों। उत्तर प्रदेश से मंगवाए जा रहे गुड़ को भी यहां बेचने दिया जाए।