25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2023 : उम्र और आवेदन क्रमांक तय करेंगे ऑल इंडिया टॉप रैंक

जेईई मेन सेशन-2 की प्रोविजनल फाइनल आंसर-की जारी  

2 min read
Google source verification
JEE Main 2023 : उम्र और आवेदन क्रमांक तय करेंगे ऑल इंडिया टॉप रैंक

JEE Main 2023 : उम्र और आवेदन क्रमांक तय करेंगे ऑल इंडिया टॉप रैंक

जेईई मेन के दोनों सेशन के आधार पर ऑल इंडिया रैंक व सेशन-2 का एनटीए स्कोर जल्द जारी हो सकता है। साथ ही, जेईई एडवांस्ड की पात्रता भी जारी कर दी जाएगी। इस वर्ष रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक पर एक ही विद्यार्थी रहेगा। दो विद्यार्थियों के एनटीए स्कोर में टाई लगने पर ऐसे मापदण्ड तय किए गए हैं कि एक से अधिक विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक-1 आना संभव नहीं है।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जेईई मेन-2021 में ऑल इंडिया रैंक-1 पर 18 विद्यार्थी थे। जेईई अप्रेल सेशन की प्रोविजनल फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। पूर्व में जारी की गई प्रोविजनल आंसर-की के कुछ प्रश्नों में बदलाव कर इसे जारी किया गया। इसी प्रोविजनल फाइनल आंसर-की के आधार पर जेईई मेन सेशन-2 का परिणाम होगा।

एनटीए स्कोर में टाई लगने के बाद एआईआर निर्धारण के मापदण्ड

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार विद्यार्थियों के हायर एनटीए स्कोर में टाई लगने पर रैंक के निर्धारण के लिए 9 मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं। इसमें यदि दो विद्यार्थियों के कुल एनटीए स्कोर समान आते हैं तो ऑल इंडिया रैंक निर्धारण में सर्वप्रथम मैथेमेटिक्स का एनटीए स्कोर देखा जाएगा।

यह समान होने पर फिजिक्स, फिर कैमेस्ट्री, फिर मैथ्स, फिजिक्स व कैमेस्ट्री का सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा। सभी मापदण्डों में भी टाइ लगने की स्थिति में जिस विद्यार्थी की आयु ज्यादा होगी, उसे ऑल इंडिया रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी। आयु के मापदण्ड के स्तर पर ही भी यदि टाई की स्थिति बनती है आवेदन क्रमांक के आरोही क्रम को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे में जिन विद्यार्थियों के 300 अंक आने के साथ-साथ 100 पर्सेन्टाइल भी है, उन विद्यार्थियों की शीर्ष ऑल इंडिया रैंक, आयु व जेईई-मेन आवेदन क्रमांक के आधार पर जारी की जाएगी।

जेईई एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रेल से

इस वर्ष आईआईटी गुवाहाटी की ओर से 4 जून को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। जेईई मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे। ये विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड वेबसाइट पर एडवांस्ड के लिए 30 अप्रेल से 7 मई के मध्य आवेदन कर सकते हैं।