
agniveer today
कोटा में आगामी नवम्बर माह में अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer bharti) होगी। इसकी तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को अग्निवीर सेना भर्ती के समय सेना भर्ती कार्यालय के साथ समन्वय रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेना भर्ती में आने वाले युवाओं के आवागमन, ठहराव, पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए नगर निगम, नगर विकास न्यास, रोड़वेज एवं परिवहन विभाग को समय पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती स्थल पर ई-मित्र सेंटर, चल शौचालय, बैरीकेडिंग और रोशनी की व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थल पर चिकित्सा विभाग दो रोगी वाहन चिकित्सा दल के साथ मौके पर तैनात करेंगे। सेना भर्ती कार्यालय कोटा की ओर से 1 से 14 नवम्बर तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती की जाएगी। जिसका ऑनलाइन पंजीयन कार्य वर्तमान में चल रहा है।
पदों पर भर्ती
सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल जोयफ के जोसफ ने बताया कि 1 से 14 नवम्बर को प्रस्तावित भर्ती में विभिन्न जिलावार कार्यक्रम तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अजमेर, बारां, बून्दी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक एवं उदयपुर जिलों के युवा भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीकी, अग्निवीर परेडमैन-10वीं पास एवं अग्निवीर परेडमैन-8वीं पास के पदों पर भर्ती की जाएगी।
Published on:
17 Aug 2022 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
