20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स बीएससी नर्सिग ऑनर्स, पैरामेडिकल कोर्स के बेसिक रजिस्ट्रेशन शुरू

इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस के रूप में विख्यात एम्स नई दिल्ली द्वारा संचालित एम्स नई दिल्ली व अन्य एम्स संस्थानों के बीएससी नर्सिंंग, पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।    

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Mar 17, 2021

एम्स बीएससी नर्सिग ऑनर्स, पैरामेडिकल कोर्स के बेसिक रजिस्ट्रेशन शुरू

एम्स बीएससी नर्सिग ऑनर्स, पैरामेडिकल कोर्स के बेसिक रजिस्ट्रेशन शुरू

कोटा. इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस के रूप में विख्यात एम्स नई दिल्ली द्वारा संचालित एम्स नई दिल्ली व अन्य एम्स संस्थानों के बीएससी नर्सिंंग, पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एम्स की अधिकृत वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 मार्च से 6 अप्रेल तक ऑनलाइन मोड पर चलेगा। इसके तहत बीएससी नर्सिंग, बीएससी ऑप्टोमेट्री, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफ ी, बीएससी डेंटल ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट, बीएससी डेंटल हाइजिन, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, बीएससी इन मेडिकल लैब एण्ड टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑपरेशन थियेटर एण्ड एनस्थिशियोलॉजी टेक्नोलॉजी, बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोथैरेपी, बीएससी यूरोलोजी टेक्नोलॉजी, बीएससी परफ्युसिऑन टेक्नोलॉजी, बीएससी लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीएससी न्यूरो मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी आर्थोपेडिक्स टेक्नोलॉजी, एबीएससी रेस्पिरेटरी थेरेपी, बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी, बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड जेनेरेट करने के बाद फ ीस पेमेंट व एग्जामिनेशन सेंटर का चयन कर पाएंगे जो की 27 अप्रेल से 13 मई 2021 के मध्य रहेगा।प्रवेश परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड पर बीएससी नर्सिंग की 14 जून व अन्य पैरामेडिकल कोर्स की 27 जून को चयनित केन्द्रों पर होगी।

बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्स सिर्फ छात्राओं के लिए
बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्स के लिए सिर्फ छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं। अन्य कोर्सेज के लिए महिला, पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन कर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों ने गत वर्ष एम्स बीएससी नर्सिंग तथा पैरामेडिकल कोर्स 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते समय बेसिक रजिस्ट्रेशन कर दिया था। उनका आवेदन पूर्ण स्वीकृत हो गया था। उन्हें अब इस वर्ष बेसिक रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। वे अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड से रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड को 27 अप्रेल से 13 मई 2021 के मध्य प्राप्त कर सकते हैं। यदि उनके पूर्ववृत एप्लीकेशन फ ॉर्म डाटा में कोई बदलाव है या वे फ्रेश रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यह विकल्प भी उनके लिए खुला हुआ है।