18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआईआर 9,46,894 रैंक वाले छात्र व 10,57,910 रैंक वाली छात्रा को मिली एनआईटी

आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग-2023

less than 1 minute read
Google source verification
एआईआर 9,46,894 रैंक वाले छात्र व 10,57,910 रैंक वाली छात्रा को मिली एनआईटी

एआईआर 9,46,894 रैंक वाले छात्र व 10,57,910 रैंक वाली छात्रा को मिली एनआईटी

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार 182 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है। स्टूडेंट्स दूसरे राउण्ड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 10 जुलाई शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। जिन विद्यार्थी की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में कमी पाई जाएगी। उन्हें 11 जुलाई शाम 5 बजे तक आई क्वेरी का रेस्पॉन्स देना होगा, अन्यथा उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि दूसरे राउंड के सीट आवंटन में जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 9 लाख 46 हजार 894 रैंक वाले छात्र को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन ब्रांच आवंटित मिली है। साथ ही जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16 हजार 186 रही, जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है। वहीं, दूसरी ओर फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 10 लाख 57 हजार 910 रैंक वाली छात्रा को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से इलेक्ट्रिकल ब्रांच मिली है। साथ ही फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 24 हजार 708 रही, जोकि धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस ब्रांच की है।