25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट-यूजी 2022: ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का दो दिन शेष

ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 11-अक्टूबर से प्रस्तावित है, लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली ने फिलहाल सीट मैट्रिक्स, पार्टिसिपेटिंग-इंस्टीट्यूट्स को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। नीट यूजी 2022 क्वालिफाइड 9.93 लाख विद्यार्थियों को सीट-मैट्रिक्स, पार्टिसिपेटिंग-इंस्टीट्यूट्स की सूची का इंतजार है।  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Oct 08, 2022

नीट-यूजी 2022: ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का दो दिन शेष

नीट-यूजी 2022: ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का दो दिन शेष

कोटा. ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 11-अक्टूबर से प्रस्तावित है, लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली ने फिलहाल सीट मैट्रिक्स, पार्टिसिपेटिंग-इंस्टीट्यूट्स को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। नीट यूजी 2022 क्वालिफाइड 9.93 लाख विद्यार्थियों को सीट-मैट्रिक्स, पार्टिसिपेटिंग-इंस्टीट्यूट्स की सूची का इंतजार है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/students-disillusioned-with-government-funded-technical-institutes-gft-7808383/
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी नई दिल्ली की ओर से काउंसलिंग ब्रोशर, फ्रिक्वेंटली आस्कड क्वेश्चंस-एफएक्यू भी जारी नहीं किए गए हैं। नीट यूजी 2022 के टॉप-रैंकर्स को एम्स-संस्थानों के जारी किए जाने वाले एमबीबीएस-इनफॉरमेशन-ब्रोशर का भी इंतजार है। बता दें कि देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों में शुमार जिप्मेर-पुडुचेरी, आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज द्वारा एमबीबीएस इंफॉरमेशन-ब्रोशर जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/crop-destroyed-due-to-heavy-rain-in-kota-division-7810035/

- काउंसलिंग के दो माॅक-राउंड, पिछले-वर्ष की ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक भी आवश्यक
एमसीसी नई दिल्ली को भी आईआईटी, एनआईटी-प्लस सिस्टम के लिए आयोजित की जाने वाली जोसा काउंसलिंग की कार्यप्रणाली अपनाए जाने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जोसा काउंसलिंग की भांति यहां भी काउंसलिंग के 2 माॅक-राउंड आयोजित किए जाने की आवश्यकता है, ताकि विद्यार्थी स्वयं को आवंटित की जाने वाली एमबीबीएस-बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीट की संभावना का बेहतर आंकलन कर सकें। देश के सभी सरकारी, निजी मेडिकल संस्थानों की पिछले वर्ष 2021 की ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक की उपलब्धता भी आवश्यक है, ताकि विद्यार्थी बेहतर तरीके से चॉइस फिलिंग कर पाए। समय रहते सीट मैट्रिक्स, बिजनेस-रूल्स, फ्रिक्वेंटली आस्कड क्वेश्चंस-एफएक्यू की उपलब्धता भी अत्यंत आवश्यक है।