19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन माफिया पर चल रहा कार्रवाई का डंडा

बोरुन्दा क्षेत्र में चूना पत्थर के अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग जोधपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को सीज करते हुए एक लाख 64 हजार की राजस्व वसूली की। चूना पत्थर के खनन कम होने से कई भट्टों पर तो स्टॉक से पत्थर चढ़ाया तो कई चूना भट्टे ही बंद हो गए।

2 min read
Google source verification
 prevent illegal mining

prevent illegal mining

बोरुन्दा क्षेत्र में चूना पत्थर के अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग जोधपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को सीज करते हुए एक लाख 64 हजार की राजस्व वसूली की। चूना पत्थर के खनन कम होने से कई भट्टों पर तो स्टॉक से पत्थर चढ़ाया तो कई चूना भट्टे ही बंद हो गए।

खनिज निदेशक प्रेमप्रकाश सांखला व खनिज अभियन्ता श्रीकृष्ण शर्मा तथा फोरमेन मनीष पंवार खनिज विभाग जोधपुर की टीम ने बोरुन्दा क्षेत्र में सोमवार को चूना पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ हरियाढ़ाणा, पटेलनगर व टॉल नाके पास जोशी फार्म पर कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर सहित चार वाहनों को सीज किया। खनिज विभाग के अधिकारियों ने 1 लाख 64 हजार 6 सौ रुपए की राजस्व वसूली की।

कार्रवाई जारी रहने से अवैध खानों में हड़कम्प मच गया। चूना पत्थर की आपूर्ति बाधित होने से कई भट्टा मालिक तो अपने स्टॉक से पत्थर चढ़ाया लेकिन जिन भट्टा मालिकों के पास स्टॉक नहीं था उनके भट्टे सोमवार को बंद रहे।

अवैध खनन जोरों पर

बोरुन्दा क्षेत्र का चूना कली देश के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, बर्मा व पाकिस्तान में भी जाता है। प्रमुख त्यौहार पर घरों में रंगाई पुताई के चलते खपत बढ़ जाती है। एेसे में इन अवैध खननकर्ताओं की चांदी होने लगी है। वहीं माइन्स धारक परेशान रहते है क्योंकि अवैध खननकर्ता हमेशा कम भावों में चूना पत्थर आपूर्ति करते है।

इस क्षेत्र में अवैध खनन

बोरुन्दा, घोड़ावट, खवासपुरा, पटेलनगर, हरियाढ़ाणा, खेजड़ला, रणसीगांव, झाक मुरकासनी सहित कई राजस्व गांवों व ढाणियों में भी अवैध चूना पत्थर का खनन हो रहा है। जिससे राज्य सरकार को प्रतिमाह करीब चालीस लाख की राजस्व हानि हो रही है।

इनका कहना है

कई लोग खातेदारी जमीन में चूना पत्थर का अवैध खनन कर रहे है राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी को साथ लेकर कार्रवाई की जाएगी।

-श्रीकृष्ण शर्मा, खनिज अभियन्ता (सर्तकता), जोधपुर।