कोटा. ऑल यूनियंस एण्ड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर ३ दिसम्बर से कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन गौतम ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं कर रही है। इससे कर्मचारी खफा है। गौतम ने बताया कि प्रमुख रूप से कर्मचारियों की पांच मांगे हैं।
इनमें प्रमुख रूप से जनवरी 2017 से लंबित वेतन रिवीजन शीघ्र करने,पेंशन अंशदान की कटौती वास्तविक मूल वेतन पर करने, पेंशन रिवीजन करने, बीएसएनल को 4 जी स्पेक्ट्रम का आंवटन करने तथा सैकड़ पीआरसी के लंबित मुद्दों का निपटारा शीघ्र करने समेत अन्य मांगे हैं।
Read More: ट्रेन-18 की रफ्तार ने दिला दी रेलवे को एक और बड़ी उपलब्धि…
संयोजक चन्द्रदेव प्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों की मांगांे के प्रति दूरसंचार निगम विभाग की उदासीनता व संचार मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध कर्मचारी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर में बीएसएनएल के २ लाख कर्मचारी, ३ लाख पेंशनर्स, 1 लाख कॉन्टेक्ट बेस पर हैं। उन्होने बताया कि सरकार प्राइवेट सेक्टर को फायदा पहुंचा रही है। आज के दौर में 4 जी स्पेक्ट्रम जरूरी है, लेकिन आवंटित नहीं किया गया है। इन सभी मांगों को जब तक पूर्ण नहीं किया जाएगा कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।