21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलमेट वितरित कर दी यातायात नियमों की पालना की सीख

एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी का स्नेह मिलन समारोह

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Oct 25, 2019

हेलमेट वितरित कर दी यातायात नियमों की पालना की सीख

हेलमेट वितरित कर दी यातायात नियमों की पालना की सीख

कोटा. एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा शुक्रवार को स्नेह मिलन समारोह नयापुरा स्थित नागाजी बाग परिसर में आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात पुलिस उपअधीक्षक नारायण लाल व अध्यक्ष एलन के संस्थापक अध्यक्ष नवीन माहेश्वरी ने की। विशिष्ट अतिथि यातायात पुलिस थानाधिकारी नीरज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल माहेश्वरी व पार्षद गोपालराम मंडा रहे।


कार्यक्रम में एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने एक शुरुआत की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों सीपीओ तथा विजिलेंस के सदस्यों को 114 हेलमेटों वितरित किए गए। आईएसआई मार्का हेलमेट प्रदान करने के बाद सभी सदस्यों ने यातायात नियमों की पालना का संकल्प भी लिया।

मुख्य अतिथि नारायण लाल ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान बनाना नहीं, लोगोंको हेलमेट पहनाकर उनकी सुरक्षा की पालना करवाना होता है। हेलमेट नहीं लगाने से दुर्घटना होने पर चालक के साथ उनके परिवार भी प्रभावित होता है। ऐसे में पुलिस के साथ समाज व परिवार को भी दुपहिया वाहनचालक को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।


इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन माहेश्वरी ने कहा कि कोई भी बदलाव एक व्यक्ति के चाहने से नहीं आता। हम सभी को स्वयं और परिवार की सोचनी होगी। हर व्यक्ति जब पहल करेगा तो बदलाव आएगा और ऐसे ही हमारा शहर सुरक्षित होगा। संस्था के वरिष्ठ सदस्य रघुवीर सिंह ने भी विचार रखें।