
नीट पीजी के द्वितीय राउण्ड का अलॉटमेंट जारी, रिपोर्टिंग कल से
कोटा. नेशनल बोर्ड एग्जाम की ओर से आयोजित होने वाली एमडी, एमएस, एमडीएस नीट पीजी द्वितीय राउण्ड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। आवंटित सीटों पर स्टूडेंट्स को 16 से 22 जून शाम 5 बजे तक उपस्थिति देनी होगी। 22 जून को शाम 6 बजे बाद सीटें स्टेट कोटा में स्थानान्तरित कर दी जाएंगी।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयोजित काउंसलिंग में जम्मू कश्मीर के अलावा 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट्स, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की शत-प्रतिशत सीटें, जिनमें अलीगढ़ मुस्लिम विवि, बनारस हिन्दू विवि, दिल्ली यूनिवर्सिटी व इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी शामिल हैं। साथ ही डीम्ड यूनिवर्सिटीज की शत-प्रतिशत तथा 50 प्रतिशत अन्य मेडिकल व डेंटल कॉलेज की सीटें शामिल होंगी। सेंट्रल इंस्टीट्यूट, वीएमएमसी सफ दरगंज हॉस्पिटल व आरएमएल हॉस्पिटल एवं पीजीआईएमएसआर बासाईदारापुर की 50 प्रतिशत सीटें शामिल होंगी।
ये रही क्लॉजिंग रैंक
ऑल इंडिया कोटे की एमडी एमएस सीट की लिए सामान्य श्रेणी के लिए 80134, ओबीसी के लिए 80004, ईडब्ल्यूएस के लिए 79198, एससी के लिए 96316, एसटी के लिए 95469 क्लॉजिंग रैंक रही। वहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी की देखें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए सामान्य श्रेणी की क्लॉजिंग रैंक 74809, ओबीसी के लिए 88519, एससी के लिए 81409, एसटी के लिए 80159, इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के लिए सामान्य श्रेणी की 74567, ओबीसी की 90637, एससी की 84814 तथा एसटी की 95751 रही। इसी तरह बीएचयू वाराणसी की सामान्य श्रेणी के लिए क्लॉजिंग रैंक 59118, ओबीसी के लिए 92544, ईडब्ल्यूएस के लिए 59218, एससी के लिए 66892, एसटी के लिए 80969 रैंक रही। इसी तरह एएमयू अलीगढ़ के लिए सामान्य श्रेणी की क्लॉजिंग रैंक 69184 रही।
कोविड 19 को लेकर दिए निर्देश
रिपोर्टिंग करने वाले स्टूडेंटस को एमसीसी द्वारा कोविड-19 के प्रति सावधानी बरतने के निर्देश दिए। यह कहा गया है कि रिपोर्टिंग के समय सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग का ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही पूरे प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं।
Published on:
15 Jun 2020 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
