
JEE-Main 2024: जेईई मेन आवेदन करेक्शन के साथ बी-आर्क के लिए आवेदन का भी अवसर
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों को त्रुटि सुधारने का अंतिम अवसर दिया है। विद्यार्थी 8 दिसंबर तक आवेदन के दौरान हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। विद्यार्थियों को करेक्शन के लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बीई-बीटेक के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी करेक्शन के दौरान बी-आर्क के लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करवाकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में केवल बीई-बीटेक के लिए आवेदन किया है। अब वे चाहे तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर बीआर्क के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के पास यह करेक्शन का अंतिम अवसर है। इसके उपरांत आवेदन में कोई करेक्शन संभव नहीं है। ऐसे में विद्यार्थी अपने जेईई-मेन किए हुए आवेदन को पूर्णतया जांच लेंवे।
अप्रेल आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को जनवरी के आवेदन क्रमांक से ही आवेदन करना होगा एवं जनवरी के आवेदन में दी गई, समस्त जानकारी अप्रेल के आवेदन में काम में ली जाएगी। इसी जानकारी के आधार पर जेईई-एडवांस्ड की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी।जेईई-मेन परीक्षा के अतिरिक्त विद्यार्थी, वीआईटी, मनीपाल, एसआरएम, यूपीईएस, कॉमेडके, बिट्स, कलिंगा, अमृता, नरसीमोंजी मुम्बई, पेस बेंगलुरू, शिवनादार इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिनमें से कई इंजीनियरिंग संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया जारी है।
Published on:
05 Dec 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
