18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स एमबीबीएस-2019: इमेज अपलोडिंग की खामियां दूर नहीं कर पाए छात्र..सता रहा आधारभूत पंजीयन के रद्द होने का डर

आधारभूत पंजीयन के रद्द होने का डर सता रहा है विद्यार्थियों को

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jan 27, 2019

AMS MBBS-2019 Students able to apply for the final step Permanent code

एम्स एमबीबीएस-2019: इमेज अपलोडिंग की खामियां दूर नहीं कर पाए छात्र..सता रहा आधारभूत पंजीयन के रद्द होने का डर

कोटा. एम्स प्रशासन ने एक आदेश जारी कर देश की प्रतिष्ठित एम्स एमबीबीएस-2019 प्रवेश परीक्षा के आधारभूत आवेदन मैं इमेज अपलोडिंग से संबंधित खामियों को सुधारने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2019 शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी थी। कैरियर प्वाइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया कि एम्स प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थी हित में लिया था। किंतु कई विद्यार्थी इस निर्णय का सदुपयोग नहीं कर पाए।

Read More: Good News: IAS-RAS बनना चाहते हैं तो आपके काम की है यह खबर, जरूर पढ़े

देव शर्मा ने बताया कि एक विद्यार्थी जिसका फॉर्म आईडी U5181348905 के पिता ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए बताया कि उनके पुत्र के फॉर्म में थंब इंप्रेशन तथा सिगनेचर इंप्रेशन से संबंधित खामियां थी। एम्स प्रशासन द्वारा दी गई समय सीमा में वे इन्हें दूर करने का निरंतर प्रयास करते रहे।किंतु सब कुछ व्यर्थ रहा।कुछ अन्य विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भी फोटोग्राफ अपलोडिंग,सिगनेचर अपलोडिंग तथा थंब इंप्रेशन अपलोडिंग से संबंधित खामियों को दूर करने की कोशिश की। किंतु अज्ञात कारणों के रहते यह संभव नहीं हो पाया। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से राय लेने के पश्चात एम्स प्रशासन को इस बारे में ऑफिशियल मेल ऐड्रेस पर मेल भी किया है।


जारी कर दी जाएगी आधारभूत पंजीयन की वास्तविक स्थिति


एम्स प्रशासन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार आज 28 जनवरी 2019 को आधारभूत पंजीकरण की स्वीकार्यता एवं अस्वीकार्यता की स्थिति जारी कर दी जाएगी। स्वीकृत किए गए आधारभूत आवेदनों के लिए एक परमानेंट कोड जारी किया जाएगा। यह कोड प्रत्येक विद्यार्थी के लिए विशिष्ट होगा। आने वाले वर्षों में भी विद्यार्थी इस कोड का उपयोग एम्स-एमबीबीएस परीक्षा के आवेदन हेतु कर सकेंगे।

Read More: कमाल की कारीगरी : 8वीं पास पिता ने दिया ऑल इंडिया टॉपर

इस कोड के उपयोग से विद्यार्थी सीधे ही अंतिम चरण के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा आने वाले समय में इमेज अपलोडिंग से होने वाली समस्याओं से मुक्ति पा सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी जिन के आधारभूत आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे। वे अंतिम आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे। तथा एम्स एमबीबीएस 2019 की परीक्षा मैं भाग लेने से वंचित रह जाएंगे। एम्स प्रशासन से आग्रह है कि यदि तकनीकी खामी के कारण विद्यार्थी इमेज अपलोडिंग की खामियों को दूर नहीं कर पाया है। तो उन्हें निश्चित तौर पर एक और मौका दिया जाए।