20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुपमा सोनी ने जीता मिसेज़ इंडिया का ख़िताब

5 दिनों तक चले इस कॉन्टैस्ट में देशभर के विभिन्न शहरों से 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

2 min read
Google source verification
kota news

कोटा की बेटी अनुपमा सोनी बनी मिसेज इंडिया 2018

कोटा. कोटा की बेटी अनुपमा सोनी ने मिसेज इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। जयपुर निवासी और पेशे से डॉक्टर अनुपमा ने यह खिताब चेन्नई में आयोजित ब्यूटी पेजेंट के फाइनल में जीता। 5 दिनों तक चले इस कॉन्टैस्ट में देशभर के विभिन्न शहरों से 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जयपुर से अनुपमा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन टैलेंट राऊंड हुआ, जिसमें अनुपमा ने चरी डांस कर प्रदेश की संस्कृ ति से लोगों को रूबरू कराया। इसके बाद इंटरव्यू राऊंड, कॉरपोरेट राउंड, कॉकटेल वियर, डोसा मेकिंग,फोटो शूट, नेशनल कॉस्ट्यूम और अंत में फाइनल राऊंड प्रश्न-उत्तर का हुआ। रविवार को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें अनुपमा सोनी को को सैश और क्राउन पहनाकर मिसेज इंडिया घोषित किया गया ।

बेटे ने किया प्रेरित

अनुपमा ने अपने करियर की शुरुआत प्रोफेसर के रूप में की थी। वे अभी भी एक निजी मेडिकल कॉलेज में क्लासेज लेती है । पत्रिका से बातचीत में अनुपमा ने बताया कि इस तरह के कॉन्टेस्ट में शुरू से मेरी रूचि रही है लेकिन व्यस्तता की वजह से समय निकालना मुश्किल होता है। अपनी जीत का श्रेय परिवार, प्रशंसकों और मेरे 9 साल के बेटे को देती हूँ , उसी ने मुझे ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। अनुपमा ने इसी वर्ष फरवरी में मिसेज इंडिया राजस्थान के टाइटल अपने नाम किया था।

कोटा में रहता है परिवार
अनुपमा ने बताया कि उनका परिवार कोटा में ही रहता है। तलवंडी निवासी पिता मानकचंद सोनी सर्राफा व्यापारी है । उनकी शुरूआती पढ़ाई कोटा में ही हुई है। स्कूल और कॉलेज में कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते है। अनुपमा का मानना है कि कभी भी जीवन में आने वाली कठिनाइयों से हार मानकर नहीं बैठना चाहिए। मिसेज राजस्थान प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि अपनी ही तरह प्रोफेशनल फील्ड में काम करने वाले लोगों के लिए वह प्रेरणा बन सकती हैं।

भवई नृत्य में महारत, बेहतरीन खिलाड़ी
सर्राफा व्यवसायी गौरव ने बताया कि उनकी बहन अनुपमा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। विभिन्न मंचों पर भंवई नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दे चुकी हैं। इसके अलावा बैडमिंटन, शतरंज की अच्छी खिलाड़ी, धावक भी हैं। उन्होंने पिंकसिटी मैराथन-2018 में मेडल प्राप्त किया।